मशहूर एक्टर रितेश देशमुख अब हेयर स्टाइलिस्ट भी बन चुके हैं. अपनी आने वाली फिल्म 'हमशकल्स' में ट्रिपल रोल के अलावा उन्होंने फिल्म के एक कलाकार के बालों को भी स्टाइल किया है. खास बात ये कि रितेश और उस कलाकार का नाता भी काफी पुराना है.
रितेश ने काटे अपने हेयर ड्रेसर के बाल
रितेश देशमुख ने जिस एक्टर की स्टाइलिंग की है उनका नाम विकी है. विकी फिल्म 'हमशकल्स' के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं. और इनकी इस एंट्री के पीछे रितेश देशमुख का हाथ है. अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या खास है विकी में कि रितेश देशमुख इतने मेहरबान हैं, तो हम आपको बता दें कि विकी रितेश देशमुख के हेयर ड्रेसर हैं.पहली बार एक्टिंग करने जा रहे विकी को मिले इस ब्रेक से रितेश इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने खुद अपने हेयर स्टाइलिस्ट के बाल बनाए.
वेल, रितेश देशमुख की एक्टिंग तो हमने देख ली है, इंतजार है जनाब के नए हुनर को देखने का.फॉक्स स्टार स्टूडियोज और पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'हमशक्ल्स' को साजिद खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सैफ अली खान, रीतेश देशमुख, राम कपूर, तमन्ना, ईशा गुप्ता और बिपाशा बसु हैं. 'हमशकल्स' 20 जून को रिलीज होगी.