scorecardresearch
 

10 दिन में 200 करोड़ कमा शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस का रेकॉर्ड तोड़ा ऋतिक की कृष3 ने

इस दीवाली से पहले रिलीज हुई राकेश रोशन के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म कृष3 ने सबसे कम दिनों में 200 करोड़ की कमाई का नया रेकॉर्ड बनाया है. रविवार को फिल्म की रिलीज के बाद दसवां दिन था और इस दिन कृष3 ने 16 करोड़ से ज्यादा कमाई कर घरेलू मार्केट में अपनी कमाई 206 करोड़ रुपये तक पहुंचा दी.

Advertisement
X
कमाल की कामयाबी हासिल की ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म कृष3 ने
कमाल की कामयाबी हासिल की ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म कृष3 ने

इस दीवाली से पहले रिलीज हुई राकेश रोशन के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म कृष3 ने सबसे कम दिनों में 200 करोड़ की कमाई का नया रेकॉर्ड बनाया है. रविवार को फिल्म की रिलीज के बाद दसवां दिन था और इस दिन कृष3 ने 16 करोड़ से ज्यादा कमाई कर घरेलू मार्केट में अपनी कमाई 206 करोड़ रुपये तक पहुंचा दी.
पढ़ें फिल्म कृष3 का रिव्यू
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को 200 करोड़ क्लब में एंट्री रिलीज के 15वें दिन मिली थी. वैसे चेन्नई एक्सप्रेस अभी भी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है. इसने कुल 227 करोड़ रुपये की कमाई की है. मगर जिस रफ्तार से कृष3 पैसे बटोर रही है. ये रेकॉर्ड भी बस एक दो तीन दिनों में टूटा हुआ नजर आएगा.
पढ़ें फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का रिव्यू
200 करोड़ के इस खास क्लब में सबसे पहली एंट्री 2009 में आई राजकुमार हिरानी की आमिर खान स्टारर फिल्म थ्री ईडियट्स की थी. फिल्म ने कुल 202 करोड़ रुपये कमाए और इस खास क्लब को बनाने के लिए रिलीज के बाद 70 दिन का समय लिया.
 फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक कृष3 विदेशों में भी धूम मचा रही है. इसने रविवार तक विदेशी मार्केट में 36 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.तरण ने इस 200 करोड़ क्लब के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य भी दिए हैं.
- 200 करोड़ के फिल्म क्लब की शुरुआत आमिर खान की थ्री ईडियट्स से हुई. इसमें दूसरी एंट्री हुई शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस की. मगर इसके लिए वक्त लगा 181 का. मगर शाहरुख का ये रेकॉर्ड 80 दिन भी नहीं टिक पाया. और अब कृष3 की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है.
- 200 करोड़ क्लब की प्रियंका चोपड़ा सबसे बूढ़ी एक्ट्रेस हैं.वह कृष3 की एक्ट्रेस हैं और उनकी उम्र 31 साल है. जब थ्री ईडियट्स हिट हुई, तब करीना 29 साल की थीं, जबकि चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज के वक्त दीपिका पादुकोण 27 साल की थीं.
- अगर हीरो की बात करें तो थ्री ईडियट्स के वक्त आमिर 45 के थे. चेन्नई एक्सप्रेस हिट हुई और कुछ रोज बाद शाहरुख ने अपना 48वां बर्थडे मनाया और अब कृष3 की कामयाबी के कुछ वक्त बाद ऋतिक रोशन भी अपना 40वां बर्थडे केक काटते नजर आएंगे.
- अब बेहद अहम बात, जो थ्री ईडियट्स को स्पेशल बनाती है. राजकुमार हिरानी की ये फिल्म पूरे देश में लगभग 1700 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी.चेन्नई एक्सप्रेस 3500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई और कृष3 ने एक नया रेकॉर्ड बनाते हुए 4400 स्क्रीन पर रिलीज दर्ज कराई.एक और गौरतलब बात ये भी है कि चेन्नई एक्सप्रेस और कृष3 दोनों की रिलीज से पहले टिकट के दाम बढ़ाए गए और रुपयों का हाल तो आप देख ही रहे हैं. मगर 2009 में ये मंजर नहीं था, जब थ्री ईडियट्स आई थी और छा गई थी.

Advertisement
Advertisement