दुनिया भर के पुरस्कार समारोहों में जमकर वाहवाही लूट चुकी रितेश बतरा की फिल्म लंचबॉक्स अमेरिका के टेलुराइड फिल्म फेस्ट्विल में स्क्रिनिंग के लिए ऑफिशल एंट्री है. यह फिल्म फेस्ट्विल हर साल अमेरिका में आयोजित होता है. इसमें दुनिया भर से सिर्फ 24 फिल्मों को ही चुना जाता है. अकसर देखा गया है कि इस फेस्टिवल में जगह बनाने वाली फिल्में ऑस्कर में भी स्थान पा जाती हैं.
फिल्म के डायरेक्टर रितेश बतरा कहते हैं, “टेलुराइड का नाम सुनकर मुझे रोमांच हो रहा है. लाइन-अप में मेरे पसंदीदा फिल्ममेकर कोएन ब्रदर्स और रॉबर्ट रेडफोर्ड भी हैं. मुझे उम्मीद है कि लंचबॉक्स भारत का नाम ऊंचा करने का काम जारी रखेगी.” स्लमडॉग मिलेयनेर, अमौर, द आर्टिस्ट, आर्गो, द किंग्स स्पीच, ब्रेकिंग द वेव्ज और लॉस्ट इन ट्रांसलेशन इस फेस्टिवल में जगह बना चुकी हैं.
सिख्या एंटरटेनमेंट की प्रोड्यूसर और सीईओ गुनीत मोंगा कहती हैं, “टेलुराइड में लंचबॉक्स का दिखाया जाना वाकई सम्मान की बात है. यह देखकर की अतीत में जो भी फिल्म इसमें आती है, ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होती है, फिल्म में हमारे यकीन को और पुख्ता करता है.” उम्मीद जताई जा रही है कि लंचबॉक्स बेस्ट फॉरेन फिल्म नॉमिनेशन में अपनी जगह बना सकती है.
डिज्नी यूटीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ रॉय कपूर कहते हैं, “यह बेहतरीन न्यूज है. हमारा मानना है कि अच्छा कॉन्टेंट हर सीमा को लांघ जाता है.” फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं.