बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की बहन और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की सास ऋतु नंदा ने 14 जनवरी को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. हाल ही में कपूर परिवार ने ऋतु नंदा की याद में एक शोक सभा का आयोजन किया जिसमें पूरा कपूर परिवार और बच्चन परिवार के सदस्य शामिल हुए. अमिताभ बच्चन ने मंच पर खड़े होकर ऋतु नंदा के लिए कुछ पंक्तियां पढ़ीं और फिर अपनी बात कहने के बाद वह भावुक होते दिखे.
इस शोक सभा के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. वीडियो में अमिताभ अपनी समधन ऋतु को एक आदर्श बेटी, एक आदर्श पत्नी, एक आदर्श बहन और एक आदर्श मां बताते नजर आ रहे हैं. वीडियो में ऋषि कपूर, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को भावुक होते साफ देखा जा सकता है. दरअसल, शोक सभा में जैसे ही राजकपूर की आइकॉनिक फिल्म मेरा नाम जोकर का यादगार गाना जीना यहां, मरना यहां... सिंगर ने गाया. ये सुनते ही कपूर परिवार की आंखों में आंसू भर आए. ये बेहद भावुक कर देने वाला पल था क्योंकि राजकपूर की बेटी ऋतु नंदा की शोक सभा में राजकपूर की फिल्म का गाने की धुन को बजाया गया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मालूम हो कि ऋतु कैंसर की बीमारी से जूंझ रही थीं. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा. ऋतु के कैंसर का पता साल 2013 में चला था और तब से लेकर अब तक वह इस बीमारी से जंग लड़ रही थीं.
दो दिग्गज परिवारों से था संबंध
ऋतु नंदा का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया गया था जहां कई दिग्गज सितारे शरीक हुए और इस मौके पर सभी भावुक होते नजर आए. ऋतु नंदा का जन्म कपूर खानदान में हुआ. वो राज कपूर की बेटी थीं और रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर और रीमा जैन की बहन थीं. उनका संबंध बच्चन परिवार से भी है. अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन उनकी बहू हैं. लेकिन इन सबके इतर भी ऋतु नंदा की सशक्त पहचान रही.