scorecardresearch
 

अमिताभ की समधन, राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा का निधन, शोक में परिवार

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की बेटी, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की सास ऋतु नंदा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

Advertisement
X
ऋतु नंदा
ऋतु नंदा

Advertisement

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की बहन और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की सास ऋतु नंदा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपनी बुआ के गुजर जाने की खबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है. वह 71 साल की थीं.

रिद्धिमा कपूर ने अपनी बुआ के गुजर जाने की खबर शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा, "सबसे दयालु और सज्जन लोग जिनसे मैं मिली हूं - वे आपको फिर दोबारा वैसा महसूस नहीं कराते जैसे आप पहले किया करते थे. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे."

रिद्धिमा की पोस्ट पर एकता कपूर ने कमेंट किया, "दिल को छू लेने वाला शोक संदेश." मालूम हो कि पिछले साल अगस्त में श्वेता बच्चन के ससुर रंजन नंदा का निधन हो गया था. रिद्धिमा कपूर साहनी इस खबर को शेयर करने वाले सबसे पहले लोगों में से एक थीं. उन्होंने लिखा था, "आप थे, हो और हमेशा एक लीजेंड रहोगे. हमेशा इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया."

Advertisement

View this post on Instagram

To the kindest most gentle person I‘ve ever met - They don’t make them like you anymore - RIP bua #missyoualways❤️🙏🏻

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on

ऋषि कपूर की बहन ऋतु नंदा रंजन नंदा की पत्नी थीं और श्वेता बच्चन की शादी उनके बेटे निखिल नंदा से हुई थी. वह मशहूर इंजीनियरिंग कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जिसका नाम एस्कॉर्ट्स लिमिटेड है. ऋतु नंदा खुद एक एंट्रप्रेन्योर थीं और एक लाइफ इन्श्योरेंस बिजनेस से जुड़ी हुई थीं.

रणधीर कपूर ने एक अखबार से बातचीत में बताया है कि ऋतु कैंसर की बीमारी से जूंझ रही थीं. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा. ऋतु के कैंसर का पता साल 2013 में चला था और तब से लेकर अब तक वह इस बीमारी से जंग लड़ रही थीं.

Advertisement
Advertisement