कोई ऐसी फिल्म हो जिसमें कटरीना, शाहरुख और दीपिका एकसाथ हो तो फैन्स के लिए ये एक बहुत तोहफा होगा. खबर आ रही है ये तीनों स्टार एक ही फिल्म में नजर आएंगे.
आनंद एल राय की अपकमिंग फिल्म जिसमें कि शाहरुख खान एक बौने के किरदार में नजर आएंगे. डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि इस प्रोजेक्ट में दो लीडिंग लेडी होगी. कुछ रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए तो इसके लिए दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ को फाइनल कर लिया गया है. दीपिका और कटरीना किंग खान के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगी.
मीडिया में कटरीना और दीपिका के कोल्ड वार की खबरें आती रही हैं. सूत्र ने को यह भी बताया आनंद की फिल्म के दोनों ही रोल काफी मजबूत किरदार में होंगी. टीम जल्द ही इसकी घोषणा करने वाली है. राय की फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी.
आपको बता दें कि ये दोनों एक्ट्रेस पहले शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. अब देखना होगा ये तीनों क्या कमाल दिखाते हैं.