scorecardresearch
 

रिया के साथ पूछताछ में खुलासा, सुशांत की बहन की FD से गायब हुए 2.5 करोड़

सुशांत सिंह राजपूत निधन केस में प्रवर्तन निदेशालय ईडी की रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में वित्तीय हेराफेरी के कई अहम खुलासे होते जा रहे हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत निधन केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में वित्तीय हेराफेरी के कई अहम खुलासे होते जा रहे हैं. इसकी शुरुआत सुशांत के बैंक खाते से करीब 15 करोड़ रुपए की हेरा फेरी से शुरू हुई थी जो अब उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट्स तक जा पहुंची है.

इस पूछताछ में रिया ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम को बताया कि कुछ रकम कम्पनी का लेखा जोखा रखने वाले दो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के नाम मार्च में खत्म हुए वित्तीय वर्ष के दरम्यान करीब दो करोड़ 65 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए. सूत्रों के मुताबिक सुशांत ने अपनी बड़ी बहन के नाम साढ़े चार करोड़ रुपए फिक्स डिपॉजिट कराए थे लेकिन रिया के सुशांत की ज़िंदगी में आने के बाद दोनों चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने रिया और उसके भाई की मिली भगत से ढाई करोड़ रुपए पार करा दिए यानी फिक्स डिपॉजिट दो करोड़ ही रह गया.

Advertisement

View this post on Instagram

#Repost @_praveen_nair • • • • • • I know I can’t tag him anymore, but I always watch his videos and still can’t believe it... I have trained lot of people, but he was the only one person I wanted to train forever because he was the only one person who had more energy than me ... who could stand my training for two hours ... now it is all memories and I am sharing this pic that this can bring smile on lot of faces @sushantsinghrajput ... as we all are fighting for #justice by this message I want to tell all of you that stay strong and fight for the right as I believe we will all get justice. #lifteachotherup #justice . #SushantSinghRajput

A post shared by Team Sushant Singh Rajput (@team_sushant_singh_rajput) on

इसके अलावा भी सुशांत की कम्पनी के हिसाब किताब, बैंक खातों और जमा रकम के गणित में कई संदिग्ध लेनदेन के सुराग ईडी को मिले हैं लेकिन रिया इस बाबत सवालों का सही जवाब देने में काफी ढुल मुल रवैया अपना रही हैं.

सुशांत के पिता ने लगाया था रिया पर हेराफेरी का आरोप

Advertisement

इससे पहले सुशांत के पिता के के सिंह ने अपने बयान में कहा था कि मेरे बेटे के एक बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि उस बैंक के खाते में 17 करोड़ रुपए थे. पिछले 1 साल में 15 करोड़ निकाले गए हैं. जिन जगहों पर यह पैसे ट्रांसफर हुए, उनका मेरे बेटे से कोई लेना-देना नहीं था. मेरे बेटे के सभी खातों की जांच की जाए. इन बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिवार और सहयोगियों के साथ धोखेबाजी से निकाला, इसकी जांच होनी चाहिए.

के के सिंह ने ये भी कहा था कि उन्हें इस मामले में मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है इसलिए उन्होंने बिहार में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. सुशांत के सीए ने अपने बयान में कहा कि रिया ने कुछ पैसे तो खर्च किए हैं लेकिन उनके अकाउंट में किसी तरह का बड़ा ट्रांसफर नहीं किया गया है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि सुशांत की नेट वर्थ भी उतनी नहीं है जितना फैमिली द्वारा दावा किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement