बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया ने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से साथ शादी कर ली है. कहा जा रहा है कि रिया मां बनने वाली हैं, इसीलिए उन्होंने आनन-फानन में इस शादी का फैसला किया.
बताया जा रहा है कि यह शादी बुधवार को ही हो गई थी. अब रिया की बहन राइमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि रिया सेन की शादी हो चुकी है.
रिया-शिवम ने पुणे में परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. शिवम और रिया काफी समय से रिलेशनशिप में थे. शिवम तिवारी अक्सर रिया सेन की इंस्टाग्राम तस्वीरों में दिखाई देते हैं. हालांकि शादी से पहले रिया ने शिवम के साथ अपने रिलेशनशिप पर कभी खुलकर बात नहीं की.
रिया सेन फिलहाल एकता कपूर के वेब सीरीज रागिनी MMS 2.2 की शूटिंग कर रही हैं. इससे पहले वह शॉर्ट फिल्म 'लोनली गर्ल' में भी नज़र आई थीं. रिया ने कई बॉलीवुड फिल्में जैसे स्टाइल, दिल विल प्यार व्यार, झनकार बीट्स, तेरे मेरे फेरे में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया है.
बताते चलें कि मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की पोती रिया सेन इससे पहले कई फेमस सेलिब्रेटीज को डेट कर चुकी हैं. रिया सेन ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी. इसी दौरान उनका और जॉन अब्राहम का प्यार परवान चढ़ा लेकिन बाद में ये दोनों अलग हो गए.