scorecardresearch
 

वाइल्ड कार्ड के जरिए ‘झलक दिखला जा' शो में एंट्री करने वाली मलीष्का हुईं शो से बाहर

रेडियो जॉकी मलीष्का डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा-7’ से बाहर हो गईं हैं.

Advertisement
X

रेडियो जॉकी मलीष्का डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा-7’ से बाहर हो गईं हैं.

'झलक दिखला जा' के सेट पर परिणीति-सुशांत
 वाइल्ड कार्ड के जरिए शो में एंट्री करने वाली मलीष्का ने कहा कि इस शो में एक महीने का सफर उनके लिए यादगार रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘यह सफर मेरे लिए सबकुछ था. चाहे फिर शो में फ्रैंड्स बनाने की बात हो या फिर डांस की,सबकुछ मजेदार था’’ इस शो में उनके साथ डांस कोरियोग्रफर दिबांकर बतौर डांस पाटनर थे.
'झलक दिखला जा-7' में ये जोड़ियां मचाएंगी धूम

Advertisement
Advertisement