scorecardresearch
 

'स्टेट ऑफ द आर्ट' टेक्नोलॉजी के साथ फिर बनेगा आरके स्टूडियो, होंगी सभी सुविधाएं

पिछले दिनों जलकर राख हुए आरके स्टू‍डियो को अब आधुनिक तकनीक के साथ फिर से बनाया जाएगा. इसमें सभी सुव‍िधाएं होंगी. ऋष‍ि कपूर ने इस बारे में विस्तार से बताया है.

Advertisement
X
Rishi Kapoor
Rishi Kapoor

Advertisement

हाल ही में मुंबई के प्रसिद्ध आरके स्टूडियो को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था. इसमें कई महत्वपूर्ण सेट जलकर राख हो गए. अब ऋषि कपूर ने बताया है कि इस स्टूडियो को फिर से सभी सुविधाओं के साथ तैयार किया जाएगा.

ऋषि कपूर ने कहा प्रतिष्ठित आरके. फिल्म्स एंड स्टूडियोज' फिर से बनाया जाएगा और यह 'स्टेट आफ द आर्ट' स्टूडियो होगा. 16 सितम्बर को स्टूडियो में आग लग गई थी. इस काफी नुकसान हुआ था.' स्टूडियो के संस्थापक राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने मंगलवार को दुख जताते हुए यह भी कहा, 'चेंबुर में 16 सितम्बर को हुई इस दुखद घटना का जख्म हमेशा बना रहेगा'. ऋषि ने दुर्घटना के बाद की स्टूडियो की तस्वीर साझा की. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, 16 सितम्बर 2017. भयानक आग में राख..दाग बने रहेंगे, लेकिन 'स्टेट आफ द आर्ट' स्टूडियो बनाया जाएगा.'

Advertisement

RK स्टूडियो में लगी आग में सुपर डांसर 2 का सेट जला

ऋषि ने स्टूडियो की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी शेयर की, जो फिल्म 'आवारा' से जुड़ी है. ऋषि ने कैप्शन में लिखा, '1950..आरके. स्टूडियोज स्टेज नंबर 1. फिल्म 'आवारा' के साथ दशहरे पर उद्घाटन के लिए तैयार किया जा रहा है. ड्रीन सीक्वेंस की शूटिंग होनी है.' आग ने मुख्य शूटिंग स्थल को खाक कर दिया है. यहां 'सुपर डांसर सीजन-2' के सेट पर आग लगी, लेकिन उस समय शूटिंग नहीं हो रही थी. आरके फिल्म्स ने बॉलीवुड को 'बरसात' (1949), 'आवारा' (1951), 'श्री-420' (1955) और 'जागते रहो' (1956) जैसी फिल्में दी हैं.

Advertisement
Advertisement