scorecardresearch
 

लॉकडाउन के दौरान ऐसा है नेहा धूपिया के घर का माहौल, तस्वीर में दिखी झलक

नेहा बड़े पर्दे पर प्रोजेक्ट्स लेने के अलावा इन दिनों छोटे पर्दे पर टीवी शो रोडीज में भी काम कर रही हैं. नेहा इस रियलिटी शो में बतौर जज काम करती हैं.

Advertisement
X
नेहा धूपिया
नेहा धूपिया

Advertisement

कोरोना वायरस के साथ लड़ाई में पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. हर कोई घरों में बंद रहने के लिए मजबूर है. सभी अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. कुछ लोगों को ये वक्त बहुत अच्छा लग रहा है तो कुछ बुरी तरह बोर हो रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी अपने घर के नजारे से फैन्स को रूबरू कराया है. उन्होंने अपने घर की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

ये तस्वीर नेहा के घर के वर्तमान माहौल के बारे में काफी कुछ अंदाजा देती है. नेहा घर के काम संभालती नजर आ रही हैं और उनके पति अंगद बेदी फर्श पर लेटे हुए हैं. उन्होंने पैर सोफा पर रखे हैं और पास में ही फर्श पर नेहा की बेटी मेहर बैठी है. अंगद के पैर की हाल ही में सर्जरी हुई है तो ज्यादा चल फिर नहीं सकते और अधिकतर वक्त अपने पैर को आराम देते हैं. बेटी मेहर अभी छोटी है तो वो खिलौनों से ही खेलती रहती है.

Advertisement

View this post on Instagram

MOOD .... #day10 #lockdown #lockdownlove

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

लॉकडाउन में लाइव चैट करेंगी सनी, वीडियो से फैन्स को दिया किस

15 साल पहले ऐसी दिखती थीं सारा अली खान, वायरल हो रही थ्रोबैक तस्वीर

रोडीज में सिखाया था कंटेस्टेंट को सबक

नेहा बड़े पर्दे पर प्रोजेक्ट्स लेने के अलावा इन दिनों छोटे पर्दे पर टीवी शो रोडीज में भी काम कर रही हैं. नेहा इस रियलिटी शो में बतौर लीडर रहती हैं. लॉकडाउन से पहले नेहा एक कंटेस्टेंट को डांटने को लेकर चर्चा में थीं. कंटेस्टेंट ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा था क्योंकि उसने उसे चीट किया था. बता दें कि शो के नए एपिसोड अभी प्रसारित नहीं किए जा रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन के चलते आगे की शूटिंग नहीं हो रही है.

Advertisement
Advertisement