लॉकडाउन के चलते मनोरंजन इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है. टीवी शोज के नए एपिसोड शूट नहीं हो पा रहे हैं जिसके चलते दर्शक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पोर्टल्स का रुख कर रहे हैं. हालांकि छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय रियलिटी टीवी शोज रुकना नहीं चाहते हैं. क्रिएटर्स ये मान कर चल रहे हैं कि जल्द ही हालात ठीक हो जाएंगे, और यही वजह है कि केबीसी और रोडीज जैसे चर्चित टीवी शोज के लिए ऑडीशन्स शुरू कर दिए गए हैं.
अब क्योंकि लॉकडाउन चल रहा है तो ऑडीशन्स ऑनलाइन ही लिए जा रहे हैं. अब क्योंकि वर्क फ्रॉम होम है तो उसके कुछ साइड इफैक्ट भी होते हैं. ऐसा ही कुछ फेस किया हाल ही में नेहा धूपिया. नेहा धूपिया रोडीज की लीडर हैं और जब एक कंटेस्टेंट के साथ ऑडीशन चल रहा था तो अचानक उनकी बेटी मेहर पीछे से आ गई. मेहर बार बार अपनी मां के साथ बैठ कर मोबाइल की स्क्रीन में देखने की कोशिश कर रही थी.
View this post on Instagram
रोडीज की जज होने के साथ-साथ नेहा एक मां भी हैं तो वो थोड़ी इमोशनल होती दिखीं. हालांकि इससे पहले कि बात आगे बढ़ती उनके पति अंगद बेदी मेहर को वहां से लेकर चले गए. ये हालात थोड़े इमोशनल थोड़े, फनी और थोड़े ड्रमैटिक थे. क्योंकि जिस वक्त एप्लीकेंट ऑडीशन दे रहा था उसी वक्त मेहर की बेटी एक स्क्रीन पर रो रही थी. दूसरी स्क्रीन पर निखिल चिनप्पा कॉफी पी रहे थे और स्नैक्स खा रहे थे. तीसरी तरफ कंटेस्टेंट गिटार प्ले कर रहा था.
लॉकडाउन में सारा अली खान ने फैंस को कराया 'भारत दर्शन', वीडियो वायरल
लॉकडाउन में जादू है जिन्न का फेम एक्ट्रेस अदिति शर्मा की लाइफ हुई वर्चुअल
निखिल ने कही ये बात
निखिल चिनप्पा ने कहा, "ऑडीशन के दौरान अभी बहुत कुछ हो रहा है. म्यूजिक है, ड्रामा है, एक्शन है. फैमिली ड्रामा भी हो रहा है." नेहा ने इस वीडियो क्लिप को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "वर्क फ्रॉम होम गेट्स रियल. खासकर तब जब आपकी बेटी लाइव ऑडीशन में एंटर कर जाए और आपकी इयररिंग खींचने लग जाए. और वह अपनी मां के साथ खेलना चाहती है.