scorecardresearch
 

रोडीज फेम रघु राम के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

रघु की पत्नी और मशहूर सिंगर नताली दि ल्युसियो ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया है. नन्हे मेहमान के आने से रघु और उनकी वाइफ बेहद खुश हैं.

Advertisement
X
रोडीज फेम रघु राम
रोडीज फेम रघु राम

Advertisement

रोडीज फेम रघु राम के घर खुशियों ने दस्तक दी है. नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रघु की पत्नी और मशहूर सिंगर नताली दि ल्युसियो ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया है. नन्हे मेहमान के आने से रघु और उनकी वाइफ बेहद खुश हैं.

पापा बने रोडीज फेम रघु राम-

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रघु की पत्नी ने 6 जनवरी को मुंबई के हॉस्पिटल में अपने पहले बेटे को जन्म दिया है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रघु की वाइफ ने वॉटर बर्थ के जरिए अपने बेबी को जन्म दिया है. रघु की वाइफ और बेबी दोनों ही हेल्दी हैं.

View this post on Instagram

Such a lovely, fun #BabyShower it was! It felt amazing to be surrounded by so much love and warm wishes! Thank you guys! ❤️🤗

Advertisement

A post shared by Raghu Ram (@instaraghu) on

बता दें कि कुछ समय पहले रघु ने अपनी वाइफ के लिए बेबी शावर भी ऑर्गेनाइज किया था, जिसे उनके करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स ने अटेंड किया था. रघु और नताली ने साल 2018 में शादी की थी.

रघु को सबसे पहले नताली के बारे में उनके यूट्यूब चैनल से पता चला था. नताली की यूट्यूब पर परफॉर्मेंस से रघु काफी प्रभावित थे. उन्होंने जाने तू या जाने ना के सॉन्ग 'कहीं तो होगी वो' गाने को अपनी आवाज दी थी. वहीं, अपनी एक्स-वाइफ सुगंधा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वे पहली इंसान थीं जिन्हें उनके रिलेशनशिप के बारे में पता चला था.

Advertisement
Advertisement