एनिमेशन फिल्म 'रोडसाइड रोमियो' के लेखक और निर्देशक जुगल हंसराज का कहना है कि इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा उन्हें मुंबई के आवारा कुत्तों से मिली. जुगल ने बताया "एक बार मैं मुंबई में ट्रैफिक जाम में फंसा था. मैंने कूड़ेदान के पास कुछ आवारा कुत्तों को खेलते देखा. वे स्कूटरों के पीछे भागकर इतने खुश हो रहे थे कि मानो उन्होंने दुनिया भर की खुशी हासिल कर ली हो. यहीं पर मैंने सोचा कि क्यों न यह कहानी फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया को बताई जाए."
'रोडसाइड रोमियो' भारत की पहली मुख्यधारा की त्रिआयामी एनिमेशन फिल्म है. यशराज फिल्म्स और हॉलीवुड के वॉल्ट डिजनी कंपनी के सहयोग से बनी यह फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित होने वाली है. फिल्म में सैफ अली खान, करीना कपूर और जावेद जाफरी जैसे दिग्गजों ने अपनी आवाज दी है. इन तीनों कलाकारों ने फिल्म के मुख्य किरदार रोमियो, लैला और चार्ली अन्ना की आवाज की डबिंग की है.