scorecardresearch
 

मनवीर के बाद Bigg Boss में आएगा एक और गुर्जर बॉय, ऐसे होगी एंट्री

बिग बॉस 12 में एक बार फिर एक गुर्जर कंटेस्टेंट अपनी किस्मत आजमाएगा. नोएडा के रॉबिन गुुर्जर खुद इसकी पुष्ट‍ि कर चुके हैं.

Advertisement
X
 रॉबिन गुुर्जर
रॉबिन गुुर्जर

Advertisement

बिग बॉस 12 का आगाज हो चुका है. इसके कंटेस्टेंट के नाम भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. बिग बॉस 10 के विनर रहे मनवीर गुर्जर के बाद अब अगले सीजन यानी बिग बॉस 12 में एक और गुर्जर बॉय एंट्री करने जा रहा है. ये हैं नोएडा के रहने वाले रॉबिन गुर्जर.

बिग बॉस-12 के प्रोमो में होगा बड़ा ट्विस्ट, सलमान देंगे सरप्राइज!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस 12 में कुल 13 जोड़ियां आएंगी, जिसमें 7 जोड़ियां कॉमनर्स की और 6 जोड़ियां सेलेब्रिटी की होंगी.  मनवीर गुर्जर के बाद एक बार फिर नोएडा के रहने वाले रॉबिन गुर्जर और उनकी दादी इस बार कॉमनर जोड़ी के रूप में घर में नजर आ सकते हैं. रॉबिन ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की पुष्टि की है कि उनका सिलेक्शन 'बिग बॉस 12' के लिए हो गया है. खुशी का इजहार करते हुए रॉबिन ने कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

Advertisement

Bigg boss 12 .i love u ma ji 😍😍

A post shared by RŐBÏÑ ĞŮŘJÁŘ (@robingurjar_00) on

कौन हैं रॉबिन? 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉबिन भी मनवीर गुर्जर की तरह ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं. वे नोएडा के पास स्थ‍ित एक गांव और किसान परिवार से हैं.  रॉबिन ने अपनी स्कूलिंग जेपी इंटरनेशनल स्कूल की हैं. रॉबिन ने दिल्ली युनिवर्सिटी के श्याम लाल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.

दूसरी ओर बिग बॉस 12 का लोगो लीक होने की खबरें हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस सीजन 12 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नीचे दिखाई गई तस्वीर को शेयर किया गया. हालांकि कुछ ही मिनटों के भीतर इसे हटा भी लिया गया. लेकिन तब तक हजारों लोग इसे डाउनलोड कर चुके थे. तस्वीर को धड़ाधड़ सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा और अब कहा यह जा रहा है कि यह टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का लोगो है, जो कि गलती से लीक हो गया है.

लीक हुआ बिग बॉस सीजन 12 का लोगो? जानिए क्या है मामला

आखिर ये पूरा मामला क्या है, और ऐसा दावा क्यों किया जा रहा है कि यह तस्वीर बिग बॉस 12 का लोगो है. शो का 11वां सीजन कुछ ही महीने पहले खत्म हुआ और अब दर्शकों को इसके 12वें सीजन का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि तकनीकी रूप से शो का अगला सीजन अक्टूबर में शुरू होना चाहिए था, लेकिन जानकारी के मुताबिक मेकर्स ने इसे प्रीपेन किया है और अब इसे सितंबर में रिलीज किया जाएगा. कुछ लोगों के नाम भी अलग-अलग रिपोर्ट्स में सामने आए जिनके बारे में कहा गया कि यह लोग इस बार शो में नजर आ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement