scorecardresearch
 

फरहान-श्रद्धा स्टारर 'रॉक ऑन 2 का टीजर हुआ रिलीज

फरहान अख्तर की म्यूजिकल फिल्म 'रॉक ऑन 2' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पिछली फिल्म की तरह इस बार भी स्टेज पर धमाल मचाती नजर आ रही है.

Advertisement
X
रॉक ऑन 2 का पोस्टर
रॉक ऑन 2 का पोस्टर

Advertisement

दर्शक 'रॉक ऑन 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था और आज इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है.

फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. टीजर की शुरुआत में फरहान एक नाव में नजर आ रहे हैं. 'रॉक ऑन ' की तरह इसमें भी 'मैजिक बैंड' का जादू देखने को मिलेगा. टीजर देख कर लगता है कि फरहान और उनके दोस्तों ने परफॉर्म करना बंद कर दिया था लेकिन किन्हीं वजहों से वो फिर स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू करते हैं.

श्रद्धा कपूर का रोल भी दमदार नजर आ रहा है. इसमें फरहान, श्रद्धा को गाने के लिए मोटिवेट करते दिख रहे हैं. इसमें पुराने कास्ट को दोहराया गया है. फरहान के साथ फिल्म में प्राची देसाई, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली नजर आएंगे. नए चेहरों में 'तितली' फेम शशांक अरोड़ा हैं.

Advertisement

 

 

 

बता दें फिल्म की ज्यादातर शूटिंग शिलांग में हुई है और यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी.

देखें फिल्म का टीजरः

http://erosnow.com/movie/watch/1055989/rock-on-2/6747909/exclusive---official-teaser?ap=1

 

Advertisement
Advertisement