scorecardresearch
 

फरहान की 'रॉक ऑन 2' नवंबर में होगी रिलीज

फरहान अख्तर की फिल्म 'रॉक ऑन' के सीक्वल 'रॉक ऑन 2' की मेकिंग शुरू हो चुकी है. यह फिल्म नवंबर 2016 में रिलीज होगी.

Advertisement
X
फरहान अख्तर
फरहान अख्तर

Advertisement

'रॉक ऑन' में अपने रॉकिंग अंदाज से दुनियाभर में वाहवाही बटोरने वाले मल्टी टैलेंटेड फरहान अख्तर 'रॉक ऑन 2' की तैयारी शुरू कर चुके हैं. यह फिल्म नवंबर 2016 में रिलीज होगी.

 

फरहान अख्तर स्टारर फिल्म 'रॉक ऑन 2' दुनियाभर में 11 नवंबर को रिलीज होगी. यह 2008 की हिट फिल्म 'रॉक ऑन' का सीक्वल है. इसके प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने ट्विटर पर फिल्म रिलीज की तारीख बताई. उन्होंने ट्वीट किया कि हैलो! 'रॉक ऑन 2' की रिलीज डेट शेयर कर रहा हूं. फिल्म 11.11.2016 को रिलीज होगी.

फरहान 'रॉक ऑन 2' के सह-निर्माता भी हैं. 'रॉक ऑन 2' में अर्जुन रामपाल, प्राची देसाई ल्यूक केनी और पूरब कोहली भी नजर आएंगे. सुजात सौदागर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में पहली बार फरहान अख्तर के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में दिखेंगीं. 'रॉक ऑन 2' की ज्यादातर शूटिंग शिलांग में की जा रही है. इस फिल्म में म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय दे रहे हैं. 'रॉक ऑन' में भी शंकर-एहसान-लॉय का म्यूजिक था.

Advertisement
Advertisement