अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह निर्देशक सुधीर मिश्रा की आगामी फिल्म ‘साली जिंदगी’ में एक रॉकस्टार का किरदार कर रहीं हैं और इसके लिए उन्होंने बकायदा गिटार बजाना भी सीखा.
चित्रांगदा ने बताया कि मैंने फिल्म के लिए गिटार बजाना सीखा. हालांकि मैंने केवल 20 दिन तक सीखा. और मुझे नहीं लगता कि मैं अभी ठीक से गिटार बजा सकती हूं. इससे पहले खबरें थीं कि 2003 में अपनी फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से चित्रांगदा को बॉलीवुड में लाने वाले सुधीर मिश्रा के ‘साली जिंदगी’ के एक दृश्य में गिटार बजाने को लेकर चित्रांगदा से मतभेद हो गए थे, हालांकि अभिनेत्री के अनुसार इसे सुलझा लिया गया.
‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ में चित्रांगदा के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. तभी से वह सुधीर मिश्रा की पसंदीदा अभिनेत्री रही हैं.
सूत्रों का कहना था कि फिल्म में रॉकस्टार का किरदार कर रहीं चित्रांगदा द्वारा फिल्म के एक दृश्य में गिटार पकड़ने के तरीके को लेकर सुधीर मिश्रा ने नाराजगी जतायी थी.
लेकिन मतभेद के सवाल पर 28 वर्षीय चित्रांगदा ने कहा कि फिल्म में एक गीत और मेरे गिटार बजाने के तरीके को लेकर मतभेद थे. लेकिन इसे सुलझा लिया गया.
फिल्म का नाम पहले दिल्ली दर बदर रखा गया था जिसमें उनके साथ अभिनेता इरफान खान भी काम करेंगे और इसे सितंबर में रिलीज किया जाएगा. इससे पहले गीत और संगीत से जुड़ी किसी फिल्म में आने की इच्छा जताते हुए चित्रांगदा ने एक साक्षात्कार में कहा था कि अपनी पहली फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ के गंभीर किरदार से निकलना थोड़ा कठिन है क्योंकि लोग उसी छवि में बांधकर देखते हैं, लेकिन वह बदलाव चाहती हैं.
2003 के बाद तीन साल तक अभिनय से दूर रहने वाली चित्रांगदा 2008 में निर्देशक ऑनिर की फिल्म ‘सॉरी भाई’ में अभिनेता संजय सूरी के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई दीं. चित्रांगदा एक चाय ब्रांड के प्रमोशन के सिलसिले में अभिनेता सैफ अली खान के साथ ताज नगरी में थीं.
पहली बार ताज महल का दीदार करीब से करने वाली चित्रांगदा ने कहा कि मैं इसे देखकर अभिभूत हूं. इससे पहले वह इस सिलसिले में सैफ के साथ हैदराबाद और चंडीगढ़ भी जा चुकी हैं.
मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाली चित्रांगदा ने आईसीआईसीआई, अलाइवा स्नेक्स और गार्नियर आदि उत्पादों के विज्ञापनों में भी काम किया है.