हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन के पिता और WWE लेजेंड रॉकी जॉनसन का 75 वर्ष की उम्र निधन हो गया है. रॉकी जॉनसन अपने आप में बड़ा नाम थे. रॉकी नेशनल रेसलिंग अलायन्स जॉर्जिया चैंपियन और NWA Southern Heavyweight Memphis Champion संग अन्य बड़े टाइटल्स के विजेता थे.
WWE के लीजेंड थे रॉकी जॉनसन
रॉकी WWE कम्युनिटी का बड़ा नाम थे और उनके निधन से सभी को बड़ा झटका लगा है. रॉकी जॉनसन का असली नाम वेड डगलस बाउल्स था. प्रोफेशनल रूप से उन्हें रॉकी 'सोल मैन' जॉनसन के नाम से जाना जाता था. WWE ने रॉकी के निधन का ऐलान बुधवार की दोपहर को किया था. रॉकी जॉनसन, WWE के इतिहास में World Tag Team में चैंपियन बनने वाले पहले अफ्रीकन-अमेरिकन रेसलर थे.
View this post on Instagram
Advertisement
साल 1991 में रिटायर होने के बावजूद भी रॉकी को उनके बेटे ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन ने 2008 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था. साल 1991 रिटायर होने के बाद ही रॉकी जॉनसन ने अपने बेटे ड्वेन जॉनसन को रेसलिंग के लिए ट्रेनिंग देनी शुरू की थी.
सोशल मीडिया पर शोक की लहर
रॉकी के जाने का दुख पूरी रेसलिंग इंडस्ट्री को है. सभी उनकी याद में सोशल मीडिया पर बातें कर रहे हैं. WWE के ऑफिसियल अकाउंट के साथ-साथ इसके स्टार्स जैसे ट्रिपल एच, मिक्की जेम्स -एल्डिस और रे मिस्टीरिओ ने रॉकी के निधन पर शोक जताया है.
Rest in peace, Rocky Johnson. #RIPRocky pic.twitter.com/WJhFBU0xtn
— WWE (@WWE) January 16, 2020
I am so sorry @TheRock I can’t imagine! Sending you & you’re family all my love. I first met your father at a training seminar not long after I started. He came in as a guest coach for 1 of the days. He was so kind to me & beyond proud of you then. 😘
— Mickie James~Aldis (@MickieJames) January 16, 2020
A loss for every fan of @WWE, Rocky Johnson was a barrier-breaking performer. Our thoughts are with his family at this time. https://t.co/nHcyt0MYfr
— Triple H (@TripleH) January 16, 2020
View this post on Instagram
बता दें कि अभी तक ड्वेन जॉनसन ने अपने पिता के निधन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ड्वेन सोशल मीडिया पर अभी तक कुछ कहने नहीं आए हैं.