scorecardresearch
 

हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन के पिता का निधन, WWE लेजेंड थे रॉकी

रॉकी WWE कम्युनिटी का बड़ा नाम थे और उनके निधन से सभी को बड़ा झटका लगा है. रॉकी जॉनसन का असली नाम वेड डगलस बाउल्स था. 1991 रिटायर होने के बाद ही रॉकी जॉनसन ने अपने बेटे ड्वेन जॉनसन को रेसलिंग के लिए ट्रेनिंग देनी शुरू की थी.

Advertisement
X
रॉकी जॉनसन-ड्वेन जॉनसन
रॉकी जॉनसन-ड्वेन जॉनसन

Advertisement

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन के पिता और WWE लेजेंड रॉकी जॉनसन का 75 वर्ष की उम्र निधन हो गया है. रॉकी जॉनसन अपने आप में बड़ा नाम थे. रॉकी नेशनल रेसलिंग अलायन्स जॉर्जिया चैंपियन और NWA Southern Heavyweight Memphis Champion संग अन्य बड़े टाइटल्स के विजेता थे.

WWE के लीजेंड थे रॉकी जॉनसन

रॉकी WWE कम्युनिटी का बड़ा नाम थे और उनके निधन से सभी को बड़ा झटका लगा है. रॉकी जॉनसन का असली नाम वेड डगलस बाउल्स था. प्रोफेशनल रूप से उन्हें रॉकी 'सोल मैन' जॉनसन के नाम से जाना जाता था. WWE ने रॉकी के निधन का ऐलान बुधवार की दोपहर को किया था. रॉकी जॉनसन, WWE के इतिहास में World Tag Team में चैंपियन बनने वाले पहले अफ्रीकन-अमेरिकन रेसलर थे.

View this post on Instagram

Happy Father’s Day to this hardly ever smiling OG bad ass. Little boys by nature, look up to and idolize their old man. They want to be just like em, do whatever they do and are always looking for their approval. Funny thing is the day I stopped looking for that approval was the day I understood what it meant to be man and more importantly, a father. That shift lifted me to a new level of gratitude for the tough love he always gave. Years later as a man and father of three girls, I know that tough love, is a helluva lot better than no love at all. I’ll take it. It’s made me who I am today. Grateful to the original Rock. #HappyFathersDay #KingStache #RockyJohnson

Advertisement

A post shared by therock (@therock) on

साल 1991 में रिटायर होने के बावजूद भी रॉकी को उनके बेटे ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन ने 2008 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था. साल 1991 रिटायर होने के बाद ही रॉकी जॉनसन ने अपने बेटे ड्वेन जॉनसन को रेसलिंग के लिए ट्रेनिंग देनी शुरू की थी.

सोशल मीडिया पर शोक की लहर

रॉकी के जाने का दुख पूरी रेसलिंग इंडस्ट्री को है. सभी उनकी याद में सोशल मीडिया पर बातें कर रहे हैं. WWE के ऑफिसियल अकाउंट के साथ-साथ इसके स्टार्स जैसे ट्रिपल एच, मिक्की जेम्स -एल्डिस और रे मिस्टीरिओ ने रॉकी के निधन पर शोक जताया है.

View this post on Instagram

My most sincere condolences 🖤🙏🏼🖤Johnson Family. May God bless you & fill you with strength to overcome your loss. 🙏🏼 #rip🖤rockyjohnson

A post shared by Rey Mysterio (@619iamlucha) on

बता दें कि अभी तक ड्वेन जॉनसन ने अपने पिता के निधन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ड्वेन सोशल मीडिया पर अभी तक कुछ कहने नहीं आए हैं.

Advertisement
Advertisement