सुपरस्टार रजनीकांत को अपने फैंस के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल है और अक्सर रजनीकांत को ट्रोल करने पर फैंस उनके सपोर्ट में खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब एक्टर रोहित रॉय ने रजनीकांत को लेकर एक जोक किया जिसके बाद रोहित को रजनीकांत के फैंस ने जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया.
रोहित ने सोशल मीडिया पर एक जोक शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- रजनीकांत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब कोरोना को क्वारनटीन कर दिया गया है.रोहित का इरादा तो इस जोक के सहारे माहौल को हल्का-फुल्का बनाने का था लेकिन रजनी के कई फैंस को ये जोक काफी असंवेदनशील लगा जिसके बाद रोहित को काफी ट्रोल किया गया.
View this post on Instagram
Advertisement
रोहित ने भी दी प्रतिक्रिया
इसके बाद रोहित ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, दोस्तों आपको रिलैक्स करना चाहिए. आपको लाइफ में इतना उदासीन भी नहीं होना चाहिए. एक जोक आखिर जोक ही होता है और सॉरी मुझे नहीं लगता कि ये किसी भी तरह से गलत टेस्ट में था. ये पारंपरिक रजनीकांत सर स्टायल जोक था और मैं इस जोक के सहारे आप सभी को हंसाना चाहता था. कमेंट करने से पहले आपको इंसान का इरादा भी देखना चाहिए. कम से कम मैंने ये जोक आप लोगों को हर्ट करने के लिए तो नहीं पोस्ट किया था जैसा कि आप मुझे हर्ट करने के लिए जानबूझ कर हेट मैसेज कर रहे हैं.