scorecardresearch
 

एक्टर ने कहा, रजनीकांत को है कोरोना, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

रोहित रॉय का इरादा तो इस जोक के सहारे माहौल को हल्का-फुल्का बनाने का था लेकिन रजनीकांत के कई फैंस को ये जोक काफी असंवेदनशील लगा.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत को अपने फैंस के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल है और अक्सर रजनीकांत को ट्रोल करने पर फैंस उनके सपोर्ट में खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब एक्टर रोहित रॉय ने रजनीकांत को लेकर एक जोक किया जिसके बाद रोहित को रजनीकांत के फैंस ने जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया.

रोहित ने सोशल मीडिया पर एक जोक शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- रजनीकांत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब कोरोना को क्वारनटीन कर दिया गया है.रोहित का इरादा तो इस जोक के सहारे माहौल को हल्का-फुल्का बनाने का था लेकिन रजनी के कई फैंस को ये जोक काफी असंवेदनशील लगा जिसके बाद रोहित को काफी ट्रोल किया गया.

View this post on Instagram

It’s just that kinda day... chill at home n enjoy whatever God is sending your way... and for non believers, what ever nature is sending your way !! Love n warmth... #besafe #nocauseforpanic

Advertisement

A post shared by Rohit Bose Roy (@rohitroy500) on

रोहित ने भी दी प्रतिक्रिया

इसके बाद रोहित ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, दोस्तों आपको रिलैक्स करना चाहिए. आपको लाइफ में इतना उदासीन भी नहीं होना चाहिए. एक जोक आखिर जोक ही होता है और सॉरी मुझे नहीं लगता कि ये किसी भी तरह से गलत टेस्ट में था. ये पारंपरिक रजनीकांत सर स्टायल जोक था और मैं इस जोक के सहारे आप सभी को हंसाना चाहता था. कमेंट करने से पहले आपको इंसान का इरादा भी देखना चाहिए. कम से कम मैंने ये जोक आप लोगों को हर्ट करने के लिए तो नहीं पोस्ट किया था जैसा कि आप मुझे हर्ट करने के लिए जानबूझ कर हेट मैसेज कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement