फिल्म डियर जिंदगी में आलिया भट्ट के भाई का किरदार निभाने वाले और रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी में उनके स्टूडेंट के रोल में दिखे रोहित शरफ अब द स्काई इज़ पिंक में भी अपनी भूमिका के चलते सुर्खियों में हैं. रोहित इस फिल्म में ईशान का रोल निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस रोल के लुक टेस्ट के लिए कॉल आया तो उस समय वे हिमाचल प्रदेश में थे.
रोहित ने कहा कि मेरा सलेक्शन मई से जुलाई तक चले चार राउंड्स के बाद हुआ था. इसके बाद मुझे कॉल आया और मुझे लुक टेस्ट के लिए बुलाया गया. मैं वहां जायरा, प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर को देखने की बिल्कुल उम्मीद नहीं कर रहा था लेकिन वे सभी वहां मौजूद थे. इसके बाद 6-7 घंटे के लिए हमारा फोटोशूट हुआ और फिर डायरेक्टर ने बताया कि मेरा सेलेक्शन हो चुका है.
View this post on Instagram
रोहित ने कहा कि वे इस स्क्रिप्ट के साथ पर्सनल लेवल पर कनेक्ट कर सकते हैं क्योंकि इस फिल्म में एक लड़की की कहानी दिखाई जाती है जो छोटी सी उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह देती है. मैंने भी अपने पिता को 11 साल की उम्र में खो दिया था. मैं फिल्म की डायरेक्टर सोनाली बोस के साथ भी काफी ज्यादा घुल मिल गया था. उन्होंने भी कुछ सालों पहले अपने बड़े बेटे को खोया था. इत्तेफाक से उनके बेटे का नाम भी ईशान ही था.
View this post on Instagram
रोहित ने ये भी बताया कि एक बेहद इमोशनल सीन के दौरान कैसे प्रियंका चोपड़ा ने उनकी मदद की थी. रोहित ने कहा कि प्रियंका ने मुझे कहा था कि मुझे पूरे विश्वास के साथ ये सीन करना चाहिए क्योंकि मैं टैलेंटेड हूं इसलिए ही मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला है. उनकी इस बात ने मेरा हौसला बढ़ाया था और सीन को लेकर मेरा नजरिया बदल दिया था. ये फिल्म 11 अक्टूबर को भारत में रिलीज होने जा रही है.