डायरेक्टर रोहित शेट्टी के अक्षय कुमार के साथ मूवी सूर्यवंशी के ऐलान के साथ ही ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है. कॉप ड्रामा मूवी में अक्षय कुमार ATS चीफ सूर्यवंशी के रोल में दिखेंगे. सिनेमाघरों में सिम्बा के साथ सूर्यवंशी की एक झलक देखने को मिली थी. अजय देवगन और रणवीर सिंह के बाद फैंस अक्षय कुमार को पुलिस के अवतार में देखने के लिए बेताब हैं.
पिछले कई दिनों से चर्चा है कि सूर्यवंशी पॉपुलर तमिल फिल्म Theeran Adhigaaram Ondru की रीमेक होगी. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शेट्टी तमिल फिल्म के राइट्स लेने के लिए मेकर्स से बातचीत कर रहे हैं. अब सिम्बा के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इन खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- ''सूर्यवंशी के तमिल मूवी की रीमेक होने की खबरें गलत और बेबुनियाद है. अक्षय की फिल्म एक ऑरिजिनल स्टोरी है और किसी भी फिल्म से इंस्पायर नहीं है.''
Rohit Shetty clarifies: News that Rohit Shetty has bought rights of a #Tamil film for #Sooryavanshi is untrue and baseless... Akshay Kumar starrer #Sooryavanshi, produced and directed by Rohit Shetty, is an original story and not inspired from any film, the statement reads.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 1, 2019
View this post on Instagram
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी रोहित की सफाई पर ट्वीट किया है. बता दें, सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के अपोजिट हीरोइन के नाम पर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है. लीड एक्ट्रेस के लिए पूजा हेगड़े, कटरीना कैफ के नामों की चर्चा है.
View this post on Instagram
Singham Simmba Sooryavanshi...Coming...Should I tell you Something that you don’t know??? 😎
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
रोहित शेट्टी की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म सिम्बा है. मूवी ने महाराष्ट्र-मुंबई सर्किट में अच्छी कमाई की थी. इसमें रणवीर सिंह और सारा अली खान लीड रोल में थे. सिम्बा ने रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी के करियर में चार चांद लगाए हैं. सिम्बा 2018 की ब्लॉबस्टर फिल्म में शुमार हो गई है.