रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है. फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ की कमाई कर चुकी है. रोहित की फिल्मों में पुलिस अफसरों की अहम भूमिका देखने को मिलती है. शायद यही वजह है कि उन्होंने हाल ही में एक इवेंट में मुंबई पुलिस को 51 लाख रुपये का चेक प्रदान किया है.
उमंग अवॉर्ड्स 2019 में रोहित शेट्टी के साथ रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सितारे भी मौजूद थे. रोहित ने अपने प्रोडक्शन हाउस रोहित शेट्टी पिक्चर्स की ओर से कमिश्नर ऑफ पुलिस को 51 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. उन्होंने ये चेक फिल्म सिम्बा के प्रॉफिट से मुंबई पुलिस कमिश्नर को दिया. रोहित फिल्म सिम्बा के साथ लगातार आठ हिट फिल्में देने में कामयाब रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
The 90’s Batch..Or as @officialraveenatandon says - PuraaneChawal 😁 @farahkhankunder
इससे पहले रोहित शेट्टी की सिंघम की भी कहानी पुलिस अफसरों पर ही थी. इसमें अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. सिम्बा की जबरदस्त सफलता के बाद फैन्स शेट्टी की नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सिम्बा में खुलासा हो गया था कि इस फिल्म का अगला भाग सूर्यवंशी होगा. फिल्म को खास तरीके से अनाउंस किया गया था जब अक्षय कुमार सिम्बा में कैमियो के सहारे चीफ ऑफ एंटी टेररिज़्म स्क्वाड वीर सूर्यवंशी की भूमिका में नजर आए थे. फिल्म खत्म होने पर स्क्रीन पर लिखा आया था कि अक्षय उर्फ सूर्यवंशी 2019 में चार्ज लेते हुए दिखाई देंगे.
View this post on Instagram
With the Real Singhams and Simmbas...Honoured.
Advertisement
बता दें कि रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा रणवीर के करियर की बड़ी हिट फिल्म में शुमार हो गई है. इसमें रणवीर के अपोज़िट सारा अली खान नज़र आई थीं. इससे पहले शेट्टी की फिल्म सिंघम और सिंघम रिटर्न्स ने भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी हासिल की थी. रणवीर इस वक्त अपनी फिल्म गली बॉय को लेकर चर्चा में है.
इसके अलावा वे कबीर खान की 83 और करण जौहर की तख्त में भी नज़र आने वाले हैं.