scorecardresearch
 

रोहित शेट्टी की अजय देवगन करीना स्टारर सिंघम रिटर्न्स ने तीन दिन में कमाए 79 करोड़

अजय देवगन और करीना कपूर की फिल्म सिंघम रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म ने पहले वीकएंड पर लगभग 79 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. आज जन्माष्टमी के चलते छुट्टी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म सोमवार रात या मंगलवार सुबह के शो तक 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी.

Advertisement
X
सिंघम रिटर्न्स की निगाह अब 200 करोड़ क्लब पर होगी
सिंघम रिटर्न्स की निगाह अब 200 करोड़ क्लब पर होगी

अजय देवगन और करीना कपूर की फिल्म सिंघम रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म ने पहले वीकएंड पर लगभग 79 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. आज जन्माष्टमी के चलते छुट्टी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म सोमवार रात या मंगलवार सुबह के शो तक 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी.

Advertisement

पढ़ें फिल्म सिंघम रिटर्न्स का रिव्यू

रोहित शेट्टी की यह फिल्म 2011 में आई फिल्म सिंघम का सीक्वल है. पिछली फिल्म में इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम ने करप्ट नेता चंद्रकांत शिकरे से लोहा लिया था. उनकी एक्ट्रेस थीं काजल अग्रवाल. इस फिल्म में बाजीराव आईपीएस बने हैं. उन्होंने एक बाबा को पानी पिलाया. यह रोल अमोल गुप्ते ने किया है. अजय देवगन की गर्लफ्रेंड बनी हैं करीना कपूर.

इस फिल्म ने साल 2014 की सबसे अच्छी ओपनिंग पाई है. फिल्म ने पहले दिन यानी 15 अगस्त को 32 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने लगभग 21 करोड़ और रविवार को इसने 27 करोड़ रुपये कमाए.

अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या रोहित शेट्टी की यह फिल्म 200 करोड़ रुपये कमा पाएगी. इसके लिए सिंघम रिटर्न्स को वीक डेज पर भी अच्छा परफॉर्म करना होगा. रोहित की पिछली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने 200 करोड़ से ज्यादा कमाए थे और इसके जरिए शाहरुख खान की इस खास क्लब में एंट्री हो पाई थी. मगर सिंघम रिटर्न्स के लिए राह सलमान खान की किक की तरह आसान नहीं. किक के चलते दो हफ्ते तक कोई बड़ी रिलीज नहीं हुई थी. मगर सिंघम रिटर्न्स को अगले हफ्ते रानी मुखर्जी की पुलिस कॉप थीम वाली फिल्म मर्दानी से मुकाबला करना होगा.

Advertisement
Advertisement