scorecardresearch
 

सिंघम रिटर्न्स ने बटोरे 5 दिन में 100 करोड़, अजय देवगन और रोहित शेट्टी का हाई फाइव

अजय देवगन और करीना कपूर की फिल्म सिंघम रिटर्न्स ने रिलीज के पांचवे दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. यह अजय देवगन की 100 करोड़ क्लब में पांचवी फिल्म है. इससे पहले उनकी फिल्म सिंघम, गोलमाल 3, बोल बच्चन, सन ऑफ सरदार इस कैटिगरी में शामिल हो चुकी हैं.

Advertisement
X

अजय देवगन और करीना कपूर की फिल्म सिंघम रिटर्न्स ने रिलीज के पांचवे दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. यह अजय देवगन की 100 करोड़ क्लब में पांचवी फिल्म है. इससे पहले उनकी फिल्म सिंघम, गोलमाल 3, बोल बच्चन, सन ऑफ सरदार इस कैटिगरी में शामिल हो चुकी हैं.

Advertisement

फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी की बात करें तो वह इन दिनों हिट मशीन बने हुए हैं. यह उनकी लगातार पांचवी 100 करोड़ फिल्म है. इसमें से चार फिल्में उन्होंने अजय देवगन के साथ कीं. उनकी पिछली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ थी. इस फिल्म ने 227 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

अगर आगे के बिजनेस की बात करें तो इस शुक्रवार को रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी की रिलीज के चलते सिंघम रिटर्न्स के कारोबार में कुछ सुस्ती आ जाएगी. फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस 150 करोड़ के आसपास रहने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement