आप सोंच रहे होंगे कि सुपरस्टार शाहरुख खान जिनके पास लग्जरी गाड़ियों की कमी नहीं है उन्हे साइकिल क्यों गिफ्ट की गयी? लेकिन यह सच है कि शाहरुख के साथ 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी हिट फिल्म बनाने वाले रोहित शेट्टी ने उन्हे साइकिल गिफ्ट की है.
दरअसल पिछले दिनों शाहरुख खान के पैर का ऑपरेशन हुआ था और इससे पूरी तरह उबरने के लिए डॉक्टर्स ने शाहरुख को साइकिल चलाने की सलाह दी थी. शाहरुख आजकल रोहित शेट्टी के साथ बुल्गारिया में अपनी आने वाली फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग कर रहे हैं जहां पर रोहित शेट्टी ने उन्हे साइकिल गिफ्ट की. शाहरुख ने कहा कि उन्हें साइकिल चलाने से पिछले महीने हुए उनके घुटने के ऑपरेशन से उबरने में मदद मिलेगी.
शाहरुख ने ट्विटर पर कहा, काम पर आज अच्छा दिन रहा. शूटिंग में रोहित ने मुझे एक साइकिल भेंट की ताकि मेरा घुटना ठीक हो सके.
Good day at work. Hotel Lobby heard Piano man & at shoot Rohit presented me a cycle to get my knee in shape. Yay!!! pic.twitter.com/QeGtEPjGKd
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 15, 2015
'हैप्पी न्यू ईयर ' के अभिनेता शाहरुख का 21 मई को मुंबई के एक अस्पताल में बाएं घुटने का ऑपरेशन हुआ था. शाहरुख और शेट्टी दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने 2013 में एक्शन कॉमेडी 'चेन्नई एक्सप्रेस ' में साथ काम किया था. 'दिलवाले ' में शाहरुख के अलावा काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन की भी अहम भूमिकाएं हैं.
- इनपुट PTI