scorecardresearch
 

करियर बचाने के लिए बनाई थी गोलमाल, आज सबकुछ इसके कारण: रोहित शेट्टी

गोलमाल फ्रेंचाइजी की सफलता रोहित शेट्टी के कर‍ियर के लिए कितनी महत्वपूर्ण साबित हुई, यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू में बताई. शुरुआत में उन्हें इससे खास उम्मीदें नहीं थीं.

Advertisement
X
अजय देवगन, रोहित शेट्टी
अजय देवगन, रोहित शेट्टी

Advertisement

रोहित शेट्टी की हालिया फिल्म 'गोलमाल अगेन' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. ये इस सीरीज की चौथी फिल्म है. इसकी पिछली फिल्में भी सफल रही थीं. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार, गोलमाल अगेन ने ओपनिंग डे पर करीब 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म को लेकर थिएटर में 70-75 प्रतिशत फुटफॉल देखा गया है.

अपनी इस फिल्म के बारे में रोहित शेट्टी का कहना है कि उनका करियर इसी फिल्म के कारण बना है. वे इसे अपनी सबसे अहम फ्रेंचाइजी मानते हैं. रोहित ने DNA को दिए इंटरव्यू में कहा, पहली गोलमाल मैंने अपने सरवाइल के लिए बनाई थी. कॉमेडी फिल्में उस समय अच्छा कर रही थीं. मैंने सोचा कम से कम ये औसत कारोबार तो करेगी ही. जब हम इसे बना रहे थे, तभी मुझे पता था कि फिल्म कहां तक जाएगी और इस तरह मेरा कॅरियर सुरक्षित रह सकता है.'

Advertisement

REVIEW: लॉजिक नहीं, मनोरंजन से भरपूर है 'गोलमाल अगेन'

रोहित कहते हैं, हमने गोलमाल अगेन को सात साल पहले गोलमाल-3 के बाद प्लान किया था. उसी समय ये तय हो गया था कि इसमें हॉरर कॉमेडी का फ्लेवर होगा. लेकिन उस समय से फ्लोर पर नहीं जा सकी. इसके बाद मैं गोलमाल बोल बच्चन और चेन्नई एक्सप्रेस में लग गया. तीन साल पहले सिंघम रिटर्न्स के समय मैंने इसकी स्क्रिप्ट पर दोबारा काम शुरू. रोहित शेट्टी की ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. लेकिन उनकी पिछली फिल्म दिलवाले उतनी सफल नहीं रही थी. इस बारे में रोहित कहते हैं, मैं ये जानता हूं कि दिलवाले में कहां मुझसे गलती हुई. मेरी मां कहती हैं तेरी नजर उतर गई. मैं कहता हं, 'बहुत महंगी नजर उतरी.'

1 हफ्ते में ही लागत वसूलेगी गोलमाल, टूटेंगे दिवाली के 5 रिकॉर्ड?

बता दें कि गोलमाल सीरीज की पहली फिल्म रोहित ने 2006 में बनाई थी. इसके हिट होने के बाद उन्होंने गोलमाल रिटर्न्स 2008 में बनाई. इस सीरीज की 2010 में गोलमाल 3 आई और अब सात साल बाद रोहित इसका चौथा पार्ट लेकर आए हैं. ये बॉलवुड की पहली फिल्म है, जिसका चौथा पार्ट रिलीज हुई है. गोलमाल अगेन में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल केमू, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, वृजेश हिरजी ने मुख्य भूमिका निभाई है.

Advertisement
Advertisement