scorecardresearch
 

सिंबा के रेप सीन पर उठ रहे सवाल, रोहित शेट्टी ने दी ये सफाई

Rohit Shetty ने Simmba से नया कीर्तिमान रच दिया है. अब तक किसी भी निर्देशक की इतनी फिल्मों ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री नहीं मारी है. मगर रोहित ने ये कमाल कर दिखाया है.

Advertisement
X
रोहित शेट्टी (इंडिया टुडे)
रोहित शेट्टी (इंडिया टुडे)

Advertisement

साल 2019 में एक निर्देशक के तौर पर रोहित शेट्टी ने धमाकेदार शुरुआत कर दी है और सिंबा की सफलता के साथ ये साबित कर दिया है कि वे एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस के सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं. सिंबा को दर्शकों का काफी सपोर्ट मिला है. मगर फिल्म में रेप जैसे मुद्दे का जिस तरह जिक्र किया गया है उसकी कई जगहों पर आलोचना भी हुई. इस पर रोहित ने अपनी राय जाह‍िर की है.

रोहित ने पिंकविला से बातचीत के दौरान कहा- ''ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. रेप जैसे मुद्दे को पहले भी कई दफा दिखाया जा चुका है. चूंक‍ि ये कॉमर्शियल प्लेटफॉर्म है तो लोग इसे अलग नजरिए से देखते हैं. मगर जब आप फिल्म देखेंगे, जब आप इसकी असलियत समझेंगे, ये काफी आसान हो जाएगा. फिल्म को बिना किसी कट के रिलीज किया गया है.''

Advertisement

''मैंने अपने पूरे जीवन में ऐसा जबरदस्ती नहीं किया. करियर में मैं इस समय जहां हूं, मुझे अपनी फिल्म को बेचने के लिए ऐसे प्लॉट की जरूरत नहीं है. फिल्म में आपको कुछ जगहों पर ऐसी डिबेट मिलेगी जिसमें पुलिस द्वारा रेपिस्ट को मारने का जिक्र किया गया है. मगर वो मेरा नजरिया है.''  

View this post on Instagram

and We have ARRIVED!!! #simmba NDTV HOP - 5/5 Cinespeaks - 5/5 Dainik Jagran - 4.5/5 Amod Mehra - 4.5/5 RJ Divya Solgama - 4.5/5 RVCJ Media - 4/5 Peeping Moon - 4/5 Bollywood Life - 4/5 Khaleej Times - 4/5 Bollywood Hungama - 4/5 Koi Moi - 4/5 Taran Adarsh - 4/5 Bollywood life - 4/5 Real Box office - 4/5 Glamsham.com - 4/5 Pinkvilla - 3.5/5 Times Of India - 3.5/5 ET times - 3.5/5 Delhi Times - 3.5/5 Spotboye - 3.5/5 ABP news hindi - 3/5 Filmibeat.com - 3.5/5 Bombay Times - 3.5/5 Times Now - 3/5 Siddharth Kanan - 6 Stars THANK YOU 🙏

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

View this post on Instagram

Get ready for some Real And Raw Action with loads of Entertainment...SIMMBA...oops 🙊 Khatron ke Khiladi...5th JANUARY onwards... PS: SIMMBA running successfully in a Theatre near you. ☺️

Advertisement

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

View this post on Instagram

Simmba - 1 Day to Go!!! #simmba @ranveersingh @karanjohar @saraalikhan95 @sonu_sood @rohitshettypicturez @dharmamovies @reliance.entertainment

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

फिल्म की बात करें तो ये ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने 7 दिनों में 150 करोड़ की कमाई कर ली है और माना जा रहा है कि फिल्म 10 दिनों में 200 करोड़ की कमाई कर सकती है.  फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट सारा अली खान हैं. सिंबा, सारा की दूसरी फिल्म है.

Advertisement
Advertisement