scorecardresearch
 

अगली फिल्‍म के लिए सिर्फ शाहरुख को किया है साइन: रोहित शेट्टी

फिल्मकार रोहित शेट्टी अपनी अगली फिल्म के बारे में चल रही सरगोशियों से काफी हैरत में हैं और साथ ही बेहद खुश भी हैं. उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान के साथ ही अनुबंध किया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और रोहित शेट्टी
शाहरुख खान और रोहित शेट्टी

फिल्मकार रोहित शेट्टी अपनी अगली फिल्म के बारे में चल रही सरगोशियों से काफी हैरत में हैं और साथ ही बेहद खुश भी हैं. उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान के साथ ही अनुबंध किया है.

रोहित ने कहा, 'मीडिया के मुताबिक इस समय मैं कई फिल्मों पर काम कर रहा हूं. कुछ कहते हैं कि मैं 'अंगूर' की रीमेक बना रहा हूं, कुछ कहते हैं 'हम' का रीमेक बना रहा हूं और आप 'चलती का नाम गाड़ी' कह रहे हैं. 'पंजाब एक्सप्रेस' नाम की भी अफवाहें हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'तो मीडिया के अनुसार मैं कुल नौ फिल्मों पर काम कर रहा हूं, वह भी शाहरुख के साथ. सभी अफवाहों को खारिज करते हुए मैं कह रहा हूं कि अपनी अगली फिल्म के लिए मैंने अब तक केवल शाहरुख के साथ अनुबंध किया है. किसी और से अभी बात नहीं हुई हैं. प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है और अगले साल तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.'

रोहित की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्‍स' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है.

Advertisement
Advertisement