जितने अनोखे अंदाज से इस फिल्म की घोषणा की गई थी उतने ही अलग अंदाज से फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि फिल्मीं जगत के कई बड़े सितारे एक साथ देखने को मिलें. पर जहां करण जौहर मौजूद हो वहां सब मुमकिन है. निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने रणवीर सिंह, अजय देवगन और अक्षय कुमार को एक फ्रेम में लाकर ये कर दिखाया है.
सिंबा की सफलता के बाद करण जौहर ने रोहित शेट्टी के साथ सूर्यवंशी के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है जिस में उनके साथ रोहित शेट्टी के अलावा रणवीर सिंह, अजय देवगन और अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर कैप्शन देते हुए करण ने लिखा है कि यूनिवर्स एक्सपैंड हो गया है और गेम शुरू हो गया है. सिंघम और सिम्बा के बाद रोहित शेट्टी अपने पुलिस कैटेगरी फिल्म्स को सूर्यवंशी के साथ आगे बड़ा रहे हैं. अब अक्षय कुमार भी इस पुलिस कैटेगरी फिल्म्स में शामिल हो चुके हैं.
And the Universe Expands...Our GAME BEGINS...👮♀👮♀👮♀
@ajaydevgn @akshaykumar @RanveerOfficial #RohitShetty #KatrinaKaif #KareenaKapoorKhan #SaraAliKhan @RSPicturez @RelianceEnt @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms #Sooryavanshi pic.twitter.com/tXrQpcfoas
— Karan Johar (@karanjohar) May 6, 2019
बता दें कि अक्षय को फिल्म सिम्बा में आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख वीर सूर्यवंशी के रूप में देखा गया था. इसके साथ ही ये भी संकेत दिया गया था कि फिल्म में अजय देवगन उर्फ बाजीराव सिंघम और रणवीर सिंह उर्फ सिम्बा भी पुलिस वाले के अवतार में अक्षय के साथ अभिनय करते नजर आएंगे. अक्षय ने एक ट्वीट में खुलासा करते हुए कहा था कि सूर्यवंशी "एक्शन से भरपूर, मसालेदार फिल्म साबित होगी."
अक्षय कुमार ने भी वही फोटो साझा करते हुए लिखा कि 'सूर्यवंशी के पदभार संभालते ही कॉप यूनिवर्स बड़ा हो गया'. एक रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यवंशी तमिल हिट फिल्म थीरन अधिगरम ओन्ड्रू की रीमेक है. हालांकि, ट्विटर पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खबर को झूठा और निराधार बताया. सूर्यवंशी 2020 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी. अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और आलिया भट्ट की इंशाअल्लाह से टकराएगी.