scorecardresearch
 

रोहित शेट्टी की पहली फीमेल सुपरकॉप फिल्म का टाइटल रजिस्टर, दीपिका पादुकोण करेंगी काम!

दीपिका पादुकोण फिल्म में मेन लीड के तौर पर नजर आ सकती हैं. रोहित के साथ दीपिका की यह पहली फिल्म होगी, जिसमें दीपिका एक महिला पुलिस के किरदार में नजर आएंगी.

Advertisement
X
रोहित शेट्टी और दीपिका पादुकोण
रोहित शेट्टी और दीपिका पादुकोण

Advertisement

एक्शन फिल्मों के बेताज बादशाह रोहित शेट्टी अपने सुपरकॉप यूनिवर्स में एक और नाम जोड़ने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी ने पिछले हफ्ते इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में अपनी आगामी फिल्म 'आया पुलिस' का टाइटल रजिस्टर कराया है. रोहित की ये फिल्म पहली फीमेल सुपरकॉप है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दीपिका पादुकोण फिल्म में मेन लीड के तौर पर नजर आ सकती हैं. रोहित के साथ दीपिका की यह पहली फिल्म होगी, जिसमें दीपिका एक महिला पुलिस के किरदार में नजर आएंगी.

रोहित शेट्टी इससे पहले भी पुलिस किरदारों पर आधारित फिल्में बना चुके हैं. 2018 में आई रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म 'सिम्बा' से रोहित ने सुपरकॉप यूनिवर्स बनाने का एलान किया था. सिम्बा के अंत में अक्षय कुमार के किरदार वीर सूर्यवंशी को दिखाते हुए रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' का भी ऐलान कर दिया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Singham Simmba Sooryavanshi...Coming...Should I tell you Something that you don’t know??? 😎

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी पोस्ट की थी जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह, अजय देवगन और अक्षय कुमार भी मौजूद थे. इस पोस्ट से तब सिम्बा, सिंघम और सूर्यवंशी के फिल्म में एक कैमियो होने की भी अटकलें लगाई गईं थीं जो फिल्म 'सूर्यवंशी' के रिलीज होने पर ही सही या गलत साबित होंगी.

सूत्रों के अनुसार, रोहित को फिल्म का शीर्षक 'आया पुलिस' , फिल्म 'सिम्बा' के 'आला रे आला सिम्बा आला' से लिया गया है. फिल्म के टाइटल गाने की एक लाइन में 'आया पुलिस' शब्द अंकित है जो रोहित को काफी आकर्षक लगा.

View this post on Instagram

#simmba ALL SET TO ROAR @ranveersingh @saraalikhan95 @karanjohar @sonu_sood @deepikapadukone @rohitshettypicturez @dharmamovies @reliance.entertainment

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने तीनों सुपर-कॉप्स फिल्मों को मिलाकर एक कॉप ड्रामा बनने का भी संकेत दिया था. अजय ने कहा था, सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी के साथ एक कॉप यूनिवर्स बनाने की योजना चल रही है. जिसकी कहानी अबतक की तीनों फिल्मों से काफी अलग होगी. फिल्म की कहानी अच्छी हो इसके लिए एक मजबूत स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है. अजय ने तीनों किरदारों को साथ में लेकर आने को एक बेहतरीन आइडिया बताया था.

Advertisement

वर्क फ्रंट पर, रोहित अपनी फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं. 'सूर्यवंशी' को 2020 में ईद के मौके पर रिलीज़ करने की तैयारी है.

Advertisement
Advertisement