scorecardresearch
 

रोहित शेट्टी का खुलासा, सूर्यवंशी में अक्षय कुमार संग नहीं नजर आएंगी कटरीना कैफ

Akshay Kumar Sooryavanshi अक्षय कुमार और कटरीना कैफ को एक साथ किसी फिल्म में काम किए 8 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. खबर थी कि ये जोड़ी रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएगी. मगर रोहित ने इन खबरों को गलत करार दिया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार के लिए साल 2019 काफी अहम है. इस साल उनकी पांच फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इसमें से एक फिल्म "सूर्यवंशी" भी है. सिम्बा में अक्षय कुमार कैमियो किया था और अपने ही किरदार में नजर आए थे. फिल्म में अक्षय के अपोजिट कटरीना कैफ के काम करने की खबरें आ रही थीं. मगर फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि इसमें कटरीना, अक्षय के अपोटिज नहीं नजर आएंगी.

रोहित ने एक सवाल पर कहा, ''ये खबर गलत है. हम लोग अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.'' पुरानी रिपोर्ट में ये सामने आया था कि दोनों कलाकार काफी समय से साथ काम करना चाहते हैं. पहले दोनों को कई फिल्मों से ऑफर आए भी थे मगर कटरीना ने यह कह कर मना कर दिया था क्योंकि उन्हें किसी मजबूत स्क्रिप्ट की तलाश थी.

Advertisement

मगर रोहित शेट्टी ने साफ कर दिया कि फिलहाल कटरीना कैफ, सूर्यवंशी का हिस्सा नहीं हैं. बता दें कि दोनों कालाकर पिछली बार "तीस मार खां" में साथ नजर आए थे. ये फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी.

View this post on Instagram

Meet daddy’s little helper 😁 Continuing our yearly father-daughter ritual of flying kites soaring high in the sky! #HappyMakarSankranti everyone

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

View this post on Instagram

👓

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय कुमार संग सूर्यवंशी में कटरीना कैफ की बनेगी जोड़ी?

सूर्यवंशी की बात करें तो ऐसी संभावना है कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू की जाएगी. अक्षय कुमार फिलहाल, मिशन मंगल और गुड न्यूज की शूटिंग में व्यस्त हैं. इन दोनों फिल्मों की शूटिंग खत्म कर वे सूर्यवंशी की शूटिंग शुरू करेंगे. खबरें ये भी हैं कि सूर्यवंशी में सिम्बा के रणवीर सिंह और सिंघम के अजय देवगन, कैमियो रोल प्ले करते नजर आएंगे.

अक्षय कुमार को ये एक्टर सिखाया करते थे एक्टिंग!

View this post on Instagram

Dushman de saahmne jad tak soormeyaan diyaan hikkaan tanndiyaan rehangiyaan, Iss dharti te lohriyaan manndiyaan rehangiyaan!! 36th Sikh Regiment di Saragarhi tukdi vallon sabnu Lohri diyaan bahut bahut vadhaayian!

Advertisement

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

View this post on Instagram

Aala re aala #Simmba aala...Simmba releasing tomorrow, wishing @itsrohitshetty @ranveersingh @saraalikhan95 @karanjohar all the very best! This one is definitely gonna roar at the box-office.

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

इसके अलावा अनुराग सिन्हा के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म केसरी जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म 21 मार्च, 2019 को रिलीज होगी. अक्षय की एक और मूवी इस साल रिलीज की जाएगी. वे फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बन रही मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement