scorecardresearch
 

'दिलवाले' की शूटिंग के लिए रोहित शेट्टी टीम के साथ पहुंचे गोवा

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों की शूटिंग जल्द से जल्द खत्म करने के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement
X
Film Dilwale's team in Goa
Film Dilwale's team in Goa

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों की शूटिंग जल्द से जल्द खत्म करने के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल ही रोहित शेट्टी ने महज 45 दिनों में फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' की शूटिंग खत्म कर ली थी.

Advertisement

अब रोहित शेट्टी अपनी आने वाली फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग में भी जुट गए हैं. इस फिल्म की शूटिंग के लिए रोहित अपनी फिल्मों की शूटिंग के फेवरेट डेस्टिनेशन यानी गोवा पहुंच गए हैं. रोहित को गोवा से काफी लगाव है. यही वजह है कि उनकी ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग गोवा में ही होती है. इससे पहले रोहित 'गोलमाल', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'ऑल इज वेल' जैसी फिल्मों को भी गोवा में शूट कर चुके हैं.

इस साल के अंत में रिलीज होने जा रही फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख खान , काजोल, वरुण धवन, कृति सनन, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा अहम रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement