scorecardresearch
 

क्या नया एक्सपेरिमेंट करेंगे रोहित शेट्टी, सिंघम सीरीज में होगी फीमेल कॉप की एंट्री?

डायरेक्टर रोहित शेट्टी को बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों का बादशाह कहा जाता है. वे अपने करियर में अब तक एक से बढ़कर एक एक्शन फ़िल्में बना चुके हैं.

Advertisement
X
रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी

Advertisement

डायरेक्टर रोहित शेट्टी को बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों का बाप कहा जाता है. उनकी फिल्म सिंघम, सिंघम रिटर्न्स और सिम्बा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्में बॉल्कबस्टर साबित हुई थीं. दर्शकों ने फिल्मों की खूब सराहना भी की थी. रोहित की फिल्में 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह को मैनेज करने में कामयाब रहीं.

रोहित शेट्टी, मुंबई में फिक्की फ्रेम्स 2019 में एक पैनल चर्चा के दौरान ये पुष्टि कर चुके हैं कि अक्षय कुमार के साथ उनकी आगामी सूर्यवंशी के बाद, वो एक महिला पुलिसकर्मी पर फिल्म बनाएंगे. उन्होंने कहा, "जल्द ही हम इसे बनाने जा रहे हैं. हमारे पास एक कहानी है. हम इसे जरूर बनाएंगे. हमें एक या दो साल लगेंगे, लेकिन हम सीरीज को पूरा करने के लिए ऐसा करने की योजना बना रहे हैं."

Advertisement

रोहित ने बताया कि फिल्म एवेंजर्स को देखने के बाद मैं कॉप यूनिवर्स बनाने के लिए प्रेरित हुआ, लेकिन बड़े बजट की कमी के कारण हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक ऐसा करना संभव नहीं हो पाया. उस लेवल को टच करना इतना आसान नहीं है.

अगर सिंघम सीरीज में महिला कॉप की एंट्री होती है तो ये रोहित शेट्टी का नया प्रयोग माना जा सकता है. वैसे सिनेमा में फीमेल कॉप पर कई फ़िल्में बन चुकी हैं. 

View this post on Instagram

Young Energy! @whistling_woods

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

View this post on Instagram

Quite a cool feeling when The Prime Minister himself appreciates you for making films on the Police Force. @narendramodi

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

View this post on Instagram

Singham Simmba Sooryavanshi...Coming...Should I tell you Something that you don’t know??? 😎

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

View this post on Instagram

and We have ARRIVED!!! #simmba NDTV HOP - 5/5 Cinespeaks - 5/5 Dainik Jagran - 4.5/5 Amod Mehra - 4.5/5 RJ Divya Solgama - 4.5/5 RVCJ Media - 4/5 Peeping Moon - 4/5 Bollywood Life - 4/5 Khaleej Times - 4/5 Bollywood Hungama - 4/5 Koi Moi - 4/5 Taran Adarsh - 4/5 Bollywood life - 4/5 Real Box office - 4/5 Glamsham.com - 4/5 Pinkvilla - 3.5/5 Times Of India - 3.5/5 ET times - 3.5/5 Delhi Times - 3.5/5 Spotboye - 3.5/5 ABP news hindi - 3/5 Filmibeat.com - 3.5/5 Bombay Times - 3.5/5 Times Now - 3/5 Siddharth Kanan - 6 Stars THANK YOU 🙏

Advertisement

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

रोहित शेट्टी ने कहा, "जब मैं एवेंजर्स सीरीज देख रहा था तो मुझे एक विचार आया कि हम एक यूनिवर्स क्यों नहीं बनाते. जाहिर है कि हमारे पास कई सुपर हीरो की फिल्मों को साल-दर-साल बनाने के लिए बजट नहीं है. तब मैंने सोचा कि सिम्बा से एक पुलिस यूनिवर्स बनाना है."

बता दें कि रोहित शेट्टी फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. फिल्म में अक्षय का नाम वीर सूर्यवंशी होगा. अक्षय फिल्म में एंटी टेररिस्ट स्कॉड चीफ का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल गोवा में रखा गया.

Advertisement
Advertisement