scorecardresearch
 

Romeo Akbar Walter: एक जॉन कई अवतार, देशभक्ति के जज्बे से भरपूर है फिल्म का टीज़र

Romeo Akbar Walter Film Teaser  जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वाल्टर का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर देशभक्ति से भरपूर है. इसमें जॉन रॉ एजेंट बने हैं.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

Advertisement

मद्रास कैफे, परमाणु और सत्यमेव जयते के बाद जॉन एक बार फिर देशभक्त‍ि से भरपूर फिल्म लेकर हाजिर हैं. उनकी फिल्म 'रोमियो अकबर वाल्टर' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में जॉन अब्राहम रॉ एजेंट की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. रॉबी ग्रेवाल ने फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म में उनके अलग- अलग लुक देखने को मिल रहे हैं. उनके लुक्स काफी प्रभावित कर रहे हैं. फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

जॉन टीजर में अपने किरदार के साथ पूरी तरह से इंसाफ करते नजर आ रहे हैं. वे पुलिस वाले से लेकर, मुस्लिम शख़्स और इसके अलावा कई और लुक्स में नज़र आते हैं. इस दौरान बैकग्राउंड में 'ए वतन' सॉन्ग चलता रहता है. टीजर में एक जगह वो खून से लथपथ भी दिखे. फिल्म का टीजर रिलीज होते ही वायरल हो रहा है और ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि फिल्म को पोस्टर को भी खूब पसंद किया गया था. इसमें वो एक जासूस के किरदार में दिखे थे. उन्होंने मुंह में सिगरेट दबाई हुई थी. और उनका हेयर स्टाइल भी काफी अलग दिख रहा था. साथ ही पोस्टर में पीछे उनके अलग-अलग लुक भी दिखाए गए थे.

Advertisement

यहां देखें फिल्म का टीजर...

View this post on Instagram

As we celebrate our nation's 70th Republic Day, let's remember those who have lived and died to protect our freedom. Presenting the teaser of 'Romeo Akbar Walter'. #RAW based on the true story of a patriot in cinemas on April 12th. Jai Hind! #RAWTeaser (Teaser link in bio) @imouniroy @apnabhidu @sikandarkher @RomeoAkbarWaltr @viacom18motionpictures @kytaproductions @vafilmcompany @redice_films @timesmusichub #AjitAndhare @ajay_kapoor_ #DheerajWadhwan @vanessabwalia

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

View this post on Instagram

Dedicated to all those who hold the motherland above all else, 'Romeo Akbar Walter' is based on the true story of a patriot. #RAW in cinemas on April 12th. (Teaser link in bio) @imouniroy @apnabhidu @sikandarkher @RomeoAkbarWaltr @viacom18motionpictures @kytaproductions @vafilmcompany @redice_films @timesmusichub #AjitAndhare @ajay_kapoor_ #DheerajWadhwan @vanessabwalia

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

View this post on Instagram

One man. Many faces. One mission - to protect his country. Presenting ‘Romeo’ from #RAW, based on the true story of a patriot. #RAWRomeo @imouniroy @apnabhidu @sikandarkher @romeoakbarwalter @viacom18motionpictures @kytaproductions @vafilmcompany @redice_films @ajay_kapoor_ #DheerajWadhwan #AjitAndhare

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on

Advertisement

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये 1970 के दशक की एक रियल घटना पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग गुजरात, श्रीनगर, दिल्‍ली और नेपाल के बॉर्डर पर हुई है. फिल्म के लिए जॉन निर्माताओं की पहली पसंद नहीं थे. उनसे पहले सुशांत सिंह राजपूत को यह फिल्म ऑफर की गई थी. पर डेट्स नहीं होने के कारण सुशांत ने फिल्म साइन नहीं की और फिल्म करने से मना कर दिया.

बता दें कि 25 जनवरी को ही सलमान खान की 'भारत' का टीजर भी रिलीज हुआ था. टीजर में सलमान के भी 5 अलग- अलग लुक्स देखने को मिले थे. भारत फिल्म की निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है.

Advertisement
Advertisement