scorecardresearch
 

बिग बॉस 12 में नज़र आए रश्मि और शिवाशीष कर रहे हैं एक दूसरे को डेट

रश्मि ने लिखा कि ये आपकी लाइफ है और आपको इसे पूरी गर्मजोशी के साथ जीना चाहिए और वो सब करना चाहिए जिसे करने पर खुशियां और लव महसूस कर सके. मैं हमेशा तुम्हारी साइड रहूंगी जब तक हो सकेगा. लव यू शिवाशीष.

Advertisement
X
रश्मि और शिवाशीष
रश्मि और शिवाशीष

Advertisement

बिग बॉस 12 में नज़र आ चुक रश्मि बानिक के ताजा पोस्ट के अनुसार वे शिवाशीष मिश्रा को डेट कर रही हैं. शिवाशीष मिश्रा भी बिग बॉस सीजन 12 में दिखाई दिए थे और उन्होंने बिग बॉस में लंबा सफर तय किया था. 26 साल के मिश्रा ने रोशमी के साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसके अलावा रश्मि ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था.

रश्मि ने हाल ही में पोस्ट किया था कि बेवजह बातों पर हंसना, सुबह तक पार्टी करना. किसी को इतनी गहराई से जानने के लिए काफी एनर्जी लगती है. दुनिया हमेशा आपके एक्शन्स को जज कर लेती है और आपकी चॉइस के लिए हमेशा याद दिलाया जाता है लेकिन आपको ये नहीं भूलना चाहिए कि ये आपकी लाइफ है और आपको इसे पूरी गर्मजोशी के साथ जीना चाहिए और वो सब करना चाहिए जिसे करने पर खुशियां और लव महसूस कर सके. मैं हमेशा तुम्हारी साइड रहूंगी जब तक हो सकेगा. लव यू शिवाशीष.

Advertisement

View this post on Instagram

Laughing at random things, partying ‘til the sunrise. It takes a lot of energy, positivity and understanding to understand someone that deeply. It's easy for the world to judge your actions and blame you for your choices but they forget it's your life and only you get to sit on the throne boy...!! Live your life to the fullest and do whatever you want to do Live, Laugh and Love!! ...Seek what sets your soul on fire. Will be there by your side always as long as I can. Love ya! Bae ❤️❤️❤️❤️ @shivashish_official . . . . . . . . . . . . #bestboy #sweet #kind #generous #mymonkey #livelaughlove #genuine #nofake #instacool #instacar #instaboy #instame #instafollow #bae #loveu #blackstyle #blacklove #twinning #bonding #missu #palazo #cute #hotchick #picoftheday📷 #instapict #shivashishmishra #roshmibanik #shivroshmi😍 #shivrosh #roshiv

A post shared by Roshmi Banik (@roshmibanik) on

View this post on Instagram

Sunday selfie..!! Have a safe journey back to Indore boy !! You'll be missed for sure. .@shivashish_official . . . . . . #happyfaces #loveislove #memories💕 #shivashishmishra #roshmibanik #puresoul #soulful_moments #peaceandlove #heartofgold #heartfelt

A post shared by Roshmi Banik (@roshmibanik) on

Advertisement

View this post on Instagram

Chin up princess, or the crown slips!! __________________________ Photographer: @rishabhkphotography Makeup: @nishaa.guptaa Hair: @shreyaapte Styled by : @saima_wohra . . . . . . #checkitout #princess👑 #crown #hotnesspersonified #black #newpostalert #instagramersgallery #mood #boldmakeup #eyeshadowlooks #lipsticks #smokeyeye #fishnetstockings #blackdress #lbd #littleblackdress #poser😎

A post shared by Roshmi Banik (@roshmibanik) on

इस पर शिवाशीष ने रिप्लाई करते हुए कहा कि तुमने ज्यादा तो नहीं कह दिया ? हम सब इकट्ठे महाकाल के पट्ठे. गौरतलब है कि इससे कुछ दिनों पहले भी जब रश्मि ने शिव के साथ एक तस्वीर शेयर की थी तो दीपक ने उन्हें चिढ़ाने की कोशिश की थी और एक फनी कमेंट किया था.  गौरतलब है कि रश्मि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और उनकी इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फॉलोइंग भी है. वे अपने ट्रेंडी आउटफिट्स को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा वे अपनी मेकअप टेक्नीक को भी इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती हैं. बिग बॉस के शुरुआती एपिसोड्स में ही रश्मि बाहर हो गईं थी लेकिन शिवाशीष ने इस शो पर लंबा वक्त बिताया था.

Advertisement
Advertisement