बिग बॉस 12 में नज़र आ चुक रश्मि बानिक के ताजा पोस्ट के अनुसार वे शिवाशीष मिश्रा को डेट कर रही हैं. शिवाशीष मिश्रा भी बिग बॉस सीजन 12 में दिखाई दिए थे और उन्होंने बिग बॉस में लंबा सफर तय किया था. 26 साल के मिश्रा ने रोशमी के साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसके अलावा रश्मि ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था.
रश्मि ने हाल ही में पोस्ट किया था कि बेवजह बातों पर हंसना, सुबह तक पार्टी करना. किसी को इतनी गहराई से जानने के लिए काफी एनर्जी लगती है. दुनिया हमेशा आपके एक्शन्स को जज कर लेती है और आपकी चॉइस के लिए हमेशा याद दिलाया जाता है लेकिन आपको ये नहीं भूलना चाहिए कि ये आपकी लाइफ है और आपको इसे पूरी गर्मजोशी के साथ जीना चाहिए और वो सब करना चाहिए जिसे करने पर खुशियां और लव महसूस कर सके. मैं हमेशा तुम्हारी साइड रहूंगी जब तक हो सकेगा. लव यू शिवाशीष.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
इस पर शिवाशीष ने रिप्लाई करते हुए कहा कि तुमने ज्यादा तो नहीं कह दिया ? हम सब इकट्ठे महाकाल के पट्ठे. गौरतलब है कि इससे कुछ दिनों पहले भी जब रश्मि ने शिव के साथ एक तस्वीर शेयर की थी तो दीपक ने उन्हें चिढ़ाने की कोशिश की थी और एक फनी कमेंट किया था. गौरतलब है कि रश्मि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और उनकी इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फॉलोइंग भी है. वे अपने ट्रेंडी आउटफिट्स को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा वे अपनी मेकअप टेक्नीक को भी इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती हैं. बिग बॉस के शुरुआती एपिसोड्स में ही रश्मि बाहर हो गईं थी लेकिन शिवाशीष ने इस शो पर लंबा वक्त बिताया था.
View this post on Instagram