scorecardresearch
 

राउडी राठौर का सीक्वल हुआ फाइनल, भंसाली करेंगे प्रोड्यूस

अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म राउड़ी राठौड़ का सीक्वल फाइनल हो गया है. इसे संजय लीला भंसाली को-प्रोड्यूस करेंगे

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राउडी राठौर' का सीक्वल फाइनल हो गया है. इसे संजय लीला भंसाली को-प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है. हालांकि अभी स्क्रिप्ट को भंसाली से मंजूरी मिलना बाकी है. इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी बहुत दिनों से चल रही थी.

फिल्म को शबीना खान भी प्रोड्यूस कर रही हैं. उन्होंने कहा- 'स्क्रिप्ट तैयार है. विजयेंद्र प्रसाद को लिखने में थोड़ा समय लगा. अब हम तैयार हैं. इसे मैं और मिस्टर भंसाली को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. मैं इंतजार कर रही हूं कि वो स्क्रिप्ट को मंजूरी दे दें. इसके बाद हम आगे बढ़ेंगे.'

फैन ने मांगी अक्षय की साइकिल, पेट्रोल के मुद्दे पर घिरे ये बॉलीवुड स्‍टार्स

शबीना टीवी पर भी बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने वाली हैं. उनका शो 'जिंदगी के क्रॉसरोड्स' 6 जून से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. इस बारे में शबीना ने कहा- 'इसे दो साल लगे. यह एक मुश्किल शो है. शो को राम कपूर होस्ट करेंगे.'

Advertisement

हेरा फेरी-3 में फिर धमाल मचाएगी अक्षय-सुनील-परेश की तिगड़ी

प्रोड्यूसर के तौर पर शबीना के पास तीन फिल्में हैं. वो पिछले 25 साल से कॉस्ट्यूम डिजाइन कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement