नए साल का मौका हो तो बॉलीवुड के दीवानों में सबसे पहले यही सवाल पैदा होता है कि उनकी पसंदीदा हीरोइन या कलाकार कहां परफॉर्म करने जा रहा है.
नए साल के मौके पर गोवा में एक्ट्रेस रोजलिन खान और मल्लिका शेरावत गोवा के एक कसिनो में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. दोनों ही हसीनाएं यहां परफॉर्म करेंगी इस पर रोजलिन खान कहती हैं, 'मैं अपनी इस परफॉर्मेंस को लेकर बहुत उत्साह में हूं. इस बार गोवा में धमाल मचेगा. इस प्रोग्राम में मल्लिका भी अपना जलवा बिखेेरेंगी.' रोजलिन तो अपने फैन्स को वहां पहुंचने के लिए भी कह रही हैं. इन दोनों हसीनाओं के अलावा टीवी कलाकार सुनील ग्रोवर, रागिनी खन्ना और रोहित रॉय भी इस प्रोग्राम में मौजूद होंगे.