scorecardresearch
 

बोल्‍ड रोजलीन खान ने आइटम सॉन्ग 'कीप डिस्टेंस' से किया बॉलीवुड डेब्यू

रोजलीन खान ने फिल्म 'जी लेने दो एक पल' के साथ बॉलीवुड में आइटम गर्ल के रूप में डेब्यू किया है. इस आइटम नंबर का नाम है 'कीप डिस्टेंस' जिसे जावेद अली और तरन्नुम मालिक ने गाया है.

Advertisement
X
रोजलीन खान
रोजलीन खान

मॉडल और अभिनेत्री रोजलीन खान अपनी कातिल अदाओं की वजह से काफी फेमस हैं और उन्‍हें अपने बोल्ड लुक की वजह से भी जाना जाता है. रोजलीन ने यूं तो काफी विज्ञापन किए है और उन्‍होंने एडल्‍ट कॉमिक्‍स के किरदार 'सविता भाभी' के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisement

लेकिन अब रोजलीन खान ने फिल्म 'जी लेने दो एक पल' के साथ बॉलीवुड में आइटम गर्ल के रूप में डेब्यू किया है. इस आइटम नंबर का नाम है 'कीप डिस्टेंस' जिसे जावेद अली और तरन्नुम मालिक ने गाया है. फिल्म में टीनू आनंद, जरिना वहाब, अंजन श्रीवास्तव और राज बब्बर भी हैं. वह गांव की बाला के रोल में है जो एक गलत शख्स के इश्क में पड़ जाती है.

रोजलीन का ये आइटम सांग आप भी देख सकते हैं...

Advertisement
Advertisement