नए साल पर हर कोई अपने लिए नया रेजोल्यूशन बनाता है और कोशिश करता है कि वह उस पर पूरे साल अमल करे. अब रेजोल्यूशन बनाने वाला कोई बड़ा स्टार हो और वह भी हॉट और सेक्सी गर्ल तो कहने ही क्या. एक रेजोल्यूशन लिया है हॉट मॉडल और ऐक्ट्रेस रोजलिन खान ने भी.
रोजलिन खान ने कहा है कि वे इस साल भी हॉटनेस का भरपूर छौंक लगाने वाली हैं. रोजलिन ने पहले से ही इसके लिए तैयारी करनी भी शुरू कर दी है.
उन्होंने एक हॉट और ग्सैमरस फोटोशूट किया है. उन्होंने अपने हॉट शूट के बारे में कहा, 'आप आने वाले साल में मुझे अल्ट्रा ग्लैमरस और हॉट अवतार में देख सकेंगे. मैं सती-सावित्री होने का ड्रामा नहीं कर सकती. मेरे फैन्स और फॉलोअर्स की कल्पनाओं को गुदगुदाने के लिए मैंने एक सरप्राइज सेमी न्यूड फोटे शूट किया है जो जल्द ही सबके सामने आएगा. 2014 में मैं और नॉटी होने जा रही हूं.'
यह पूछे जाने पर कि क्या वे सांता क्लॉज को मिस करती हैं तो वे अपने शरारती अंदाज में कहती हैं, 'मैं सांता क्लॉज में यकीन नहीं करती. सांता सिंपल और कम सेक्सी लोगों के लिए है. मेरा मानना है कि अंधेरा होने के बाद कोई सांता क्लॉज मेरे यहां नहीं आ सकता.' रोजलिन के तहलके के लिए तैयार रहिएगा.