scorecardresearch
 

सारंगी बजाना सीख रही हैं रोजलिन खान

हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस रोजलिन खान ने इन दिनों मुंबई से दूर राजस्थान के जयपुर में डेरा डाला हुआ है. आपको जानकर शायद हैरानी हो यहां वह देसी वॉयलिन यानी सारंगी बजाना सीख रही हैं.

Advertisement
X
Rozlyn Khan
Rozlyn Khan

हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस रोजलिन खान ने इन दिनों मुंबई से दूर राजस्थान के जयपुर में डेरा डाला हुआ है. आपको जानकर शायद हैरानी हो यहां वह देसी वॉयलिन यानी सारंगी बजाना सीख रही हैं.

रोजलिन कहती हैं, 'मुझे म्यूजिक से प्यार है और मैं जयपुर से हूं. मैं बचपन से जयपुर में सारंगी की आवाज सुनती आई हूं. अब मैं इसे बजाना सीख रही हूं. यह मेरा छिपा हुआ टैलेंट है जिससे मैं जल्द ही अपने चाहने वालों को रूबरू कराऊंगी. मुझे उम्मीद है कि मेरे फैंस को इसकी धुन पसंद आएगी क्योंकि यह बहुत ही प्यारी और प्योर होती है.'

Advertisement
Advertisement