हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस रोजलिन खान ने इन दिनों मुंबई से दूर राजस्थान के जयपुर में डेरा डाला हुआ है. आपको जानकर शायद हैरानी हो यहां वह देसी वॉयलिन यानी सारंगी बजाना सीख रही हैं.
रोजलिन कहती हैं, 'मुझे म्यूजिक से प्यार है और मैं जयपुर से हूं. मैं बचपन से जयपुर में सारंगी की आवाज सुनती आई हूं. अब मैं इसे बजाना सीख रही हूं. यह मेरा छिपा हुआ टैलेंट है जिससे मैं जल्द ही अपने चाहने वालों को रूबरू कराऊंगी. मुझे उम्मीद है कि मेरे फैंस को इसकी धुन पसंद आएगी क्योंकि यह बहुत ही प्यारी और प्योर होती है.'