scorecardresearch
 

कटरीना ने 55 लाख रुपये के हेयर कलर की बात का किया खुलासा

वैसे तो सिर्फ बाल कलर करवाने के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च पर आपको भी हैरानी हो रही होगी,  इस पर कटरीना कैफ ने बड़ा खुलासा किया है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

Advertisement

अभिनेत्री कटरीना कैफ ने उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि अभिनेत्री कटरीना कैफ ने अभिषेक कपूर की फिल्म 'फितूर' के लिए अपने बालों पर 55 लाख रुपये का लाल रंग करवाया है. इस पर उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है.

कटरीना ने बताया , 'यह संभव नहीं है, यह सब सनसनी फैलाने वाली खबरें हैं जो पूरी तरह निराधार हैं.' फिल्म में अपने स्टाइल और हेयर कलर के बारे में कटरीना ने कहा कि सांकेतिक कनेक्शन के साथ निर्देशक के विचार थे.

फैंटम अभिनेत्री ने कहा, 'यह अभिषेक का विचार था, उन्होंने कश्मीर की पृष्ठभूमि के बारे में सोचा. लाल रंग जुनून, प्यार और आग का प्रतीक है इसलिए यह सांकेतिक जुड़ाव है.'

अभिनेत्री ने कहा , 'हमने बहुत-सी तस्वीरें ली और बातचीत की और हमने हेयरकलर पर लॉक किया और मेरे अपने बालों पर लाल रंग करवाया और शूट के बाद दोबारा काला रंग किया.' यहां तक की फिल्म के निर्देशक ने 55 लाख रुपये की कहानी को गलत करार दिया.

Advertisement

फिल्म 'फितूर' में अदिति राव हैदरी, लारा दत्ता और राहुल भट्ट भी प्रमुख भूमिका में हैं, यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement