scorecardresearch
 

रुबीना का पोस्ट वेडिंग वीडियो वायरल, दोस्तों के साथ यूं लगाए ठुमके

सोमवार को लुधियाना में रुबीना और अभिनव की रिसेप्शन पार्टी हुई. इसके अलावा रुबीना का पोस्ट वेडिंग डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक

Advertisement

21 जून को टीवी कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की शिमला में ग्रैंड वेडिंग हुई. शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल लुधियाना पहुंचा, जो कि अभिनव का होमटाउन है. सोमवार को लुधियाना में कपल की रिसेप्शन पार्टी हुई. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसके अलावा रुबीना का पोस्ट वेडिंग डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में रुबीना अपने दोस्तों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. रुबीना सपना चौधरी के पॉपुलर गाने ''तेरी आंख्या का यो काजल'' पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं.

लुधियाना की रिसेप्शन पार्टी में रुबीना दिलैक का स्टनिंग लुक, Photos

सोमवार को हुई रिसेप्शन पार्टी में रुबीना स्टनिंग लग रही थीं. उन्होंने सिल्वर सिमरी गाउन पहना था. अपने शानदार लुक को एक्ट्रेस ने टैसल ईयरिंग्स के साथ स्टाइल किया. माथे का सिंदूर उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा था. बता दें कि लुधियाना में पार्टी देने के बाद दोनों 28 जून को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे. जहां टीवी इंडस्ट्री के नामी सितारे नजर आएंगे.

Advertisement

Video: 'किन्नर बहू' के संगीत पर टीवी एक्टर्स ने दी परफॉर्मेंस

रुबीना और अभिनव की शादी की और भी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रुबीना शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शादी के दिन सफेद रंग के लहंगे ने रुबीना की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.

बता दें, टीवी की छोटी बहू और किन्नर बहू के नाम से पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक शक्ति सीरियल में काम कर रही हैं. उनके पति अभि‍नव शुक्ला टीवी शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का...' में नजर आते हैं.

देखें दोस्तों के साथ रुबीना का पोस्ट वेडिंग डांस -

What a dance 😘😘😘😘 Loved it so much @rubinadilaik post wedding dance with her friends #friendshipgoals #crazyfriends #funtime #rubiabhikishaadi #RubinavKiShaadi #postwedding #masti #rubinadilaik #rubinav @rubinadilaik @huseinkk @tintin3012 @sharadkelkar @keertikelkar @gazala24 @rahuollohani Part 1

A post shared by Rubina Dilaik lover (@rubinadilaiklover) on

Advertisement
Advertisement