scorecardresearch
 

शक्त‍ि अस्त‍ित्व के... शो से विवियन के बाद अब रुबीना कहेंगी अलविदा?

टीवी का पॉपुलर सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की लंबे समय से दर्शकों के पसंदीदा सीरियल्स में बना हुआ है. पिछले दिनों सीरियल के मेल लीड विवियन डीसेना ने सीरियल छोड़ने की अनाउंसमेंट की. अब उनके बाद दर्शकों को एक और झटका लग सकता है.

Advertisement
X
रुबीना दिलैक-विवियन डीसेना
रुबीना दिलैक-विवियन डीसेना

Advertisement

टीवी का पॉपुलर सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की लंबे समय से दर्शकों के पसंदीदा सीरियल्स में बना हुआ है. पिछले दिनों सीरियल के मेल लीड विवियन डीसेना ने सीरियल छोड़ने की अनाउंसमेंट की. अब उनके बाद दर्शकों को एक और झटका लग सकता है. चर्चा है कि विवियन के बाद अब फीमेल लीड रुबीना दिलैक भी सीरियल छोड़ सकती हैं.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सीरियल में नवंबर के नजदीक बड़ा लीप दिखाया जाएगा. इसमें सौम्या का किरदार निभा रहीं रुबीना और हरमन का किरदार निभा रहे विवियन के बच्चों पर कहानी फोकस की जाएगी. उनकी बेटी को ट्रांसजेंडर दिखाया जा जाएगा और नए चेहरों को जगह दी जाएगी.

View this post on Instagram

#viviandsena #somya #rubinadilaik #love #shakti #true "Love and compassion are necessities, not luxuries. Without them humanity cannot survive."💓

Advertisement

A post shared by Vivian Dsena (@vivian_dsena_) on

पिछले दिनों विवियन ने सीरियल छोड़ने का ऐलान किया था. रिपोर्ट की मानें तो वे ऑन-स्क्रीन एक बड़े बच्चे के पिता का किरदार नहीं निभाना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया है. वहीं रुबीना भी ऑन-स्क्रीन बड़े बच्चे की मां का रोल प्ले नहीं करना चाहती हैं. इसलिए सीरियल से उनके एग्ज‍िट की चर्चा जोरों पर है.

View this post on Instagram

Two places I intentionally walk into..... my workplace with an intention of creating Value, my home with an intention of creating Love ....... and I practice it daily! #work #worship #life #shooting #set #intentionalliving #positivity #grace #value #creation #home #love #peace

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

इस खबर से रुबीना के फैंस को झटका लग सकता है. रुबीना ने सीरियल में ट्रांसजेंडर किरदार निभा कर लोगों का दिल जीता है. पिंकविला के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था कि इस तरह के चै‍लेंजिंग कैरेक्टर्स निभाने से उन्हें सुकून मिलता है. बहरहाल, विवियन और रुबीना के जाने से शो पर कितना असर पड़ेगा, यह तो बाद में पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement