सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 10 का जल्द ही आगाज होने वाला है. इस शो के लिए मेकर्स टीवी के नामी कपल्स को अप्रोच कर रहे हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि एक्ट्रेस रुबीना दिलैक शो में अपने पति अभिनव शुक्ला संग पार्टिसिपेट कर सकती हैं. अब जानते हैं क्या है इस मामले में नया अपडेट.
क्या नच बलिए 10 का हिस्सा होंगे अभिनव-रुबीना?
स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट बताया है कि रुबीना-अभिनव को अभी तक मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच ही नहीं किया है. रुबीना ने बताया कि वे नच बलिए 10 में पार्टिसिपेट नहीं कर रही हैं. इस साल उन्हें शो के लिए अप्रोच भी नहीं किया गया है. बता दें, पिछले साल भी रुबीना और अभिनव के नच बलिए का हिस्सा बनने की खबरें थीं. लेकिन बाद में ये खबरें गलत साबित हुईं. रुबीना इन दिनों अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में हैं. उनके साथ अभिनव भी मौजूद हैं.
View this post on Instagram
वे दोनों प्रकृति के बीच और फैमिली के साथ अपना समय बिता रहे हैं. रुबीना सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. रुबीना जानी मानी टीवी एक्ट्रेस हैं. वे कई बड़े शोज में काम कर चुकी हैं. उनका पिछला शो शक्ति था. जिसमें रुबीना ने किन्नर का रोल निभाया था. इस शो ने रुबीना को घर घर में पहचान दिलाई.
LIVE: श्रुति मोदी से ED की पूछताछ, आज सुशांत की बहन मीतू का बयान भी होगा दर्ज
सुशांत से बात ना होने पर परेशान थे पिता, रिया-श्रुति मोदी को किए थे वॉट्सऐप मैसेज
बात करें, नच बलिए 10 की तो, इस बार ये शो सलमान खान प्रोड्यूस नहीं करेंगे. खबरों के मुताबिक करण जौहर का बैनर धर्मा प्रोडक्शन डांस शो को प्रोड्यूस कर सकता है. वहीं जजेस भी बदले जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिपाशा बसु, डेविड धवन, वैभवी मर्चेंट से बातचीत चल रही है. बीते सीजन में अहमद खान और रवीना टंडन ने जज किया था. नच बलिए का 9वां सीजन जबरदस्त हिट रहा था.