scorecardresearch
 

'फेमिना' की कवर मॉडल बनेंगी 'मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमैनिटी' रूही सिंह

आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' की एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमैनिटी रूही सिंह की तस्वीर मैग्जीन 'फेमिना इंडिया' के मानसून स्पेशल अंक के कवर पेज पर नजर आएंगी.

Advertisement
X
Ruhi Singh
Ruhi Singh

आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' की एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमैनिटी रूही सिंह की तस्वीर मैग्जीन 'फेमिना इंडिया' के मानसून स्पेशल अंक के कवर पेज पर नजर आएंगी.

Advertisement

फेमिना इंडिया के इंस्टाग्राम पेज में मैग्जीन के ताजा अंक के कवर पेज की तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें रूही की तस्वीर है. तस्वीर के साथ लिखा है, 'ये हैं हमारी कवर गर्ल यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमैनिटी रूही सिंह, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी आगाज कर दिया है.'

रूही ने पिछले साल लेबनान में आयोजित मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमैनिटी कंपीटीशन में 145 देशों की सुंदरियों को हराकर खिताब अपने नाम किया था. रूही 2011 में फेमिना मिस इंडिया ईस्ट की उपविजेता और 2012 में मिस इंडिया की अंतिम प्रतिभागियों में शामिल रही थीं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement