दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और हनी सिंह के बाद एक्ट्रेस फरीदा जलाल की मौत की अफवाह अब सोशल मीडिया पर उड़ रही है.
हालांकि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. केआरके ने ट्वीट कर कहा, 'RIP फरीदा जलाल जी, आप हमेशा याद आएंगी.' हालांकि बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया.
जब फरीदा जी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल तंदरुस्त हूं. मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कौन फैलाता है. पहले तो मुझे इस पर बहुत हंसी आई लेकिन पिछले आधे घंटे से मेरा फोन लगातार बज रहा है. सब मुझसे एक ही प्रश्न पूछ रहे हैं. मुझे आश्चर्य होता है कि लोग ऐसी अफवाहें क्यों फैलाते हैं.
देखें फरीदा जलाल की मौत पर लोगों के कुछ ट्वीट्स:
Farida Jalal Ji, Rest in Peace and Thanks for entertaining us so much through your great acting. We love you
— earnmoney (@earn_earnmoney) February 19, 2017
I miss Farida Jalal.
— Saレ (@ThatGuySalman) January 8, 2017
बता दें कि फरीदा जलाल, इमरान खान की फिल्म 'सरगोशियां' में कश्मीरी महिला के रोल में नजर आएंगी.