scorecardresearch
 

टीवी शो के लिए रूपाली ने तपती छत पर की डांस प्रैक्टिस, झुलस गए पैर

शो में वो एक सीधी-साधी महिला की भूमिका में हैं, साथ ही वो एक कथक डांसर भी हैं. हालांकि, उनके इस टैलेंट को कोई महत्व नहीं देता है.

Advertisement
X
रूपाली गांगुली
रूपाली गांगुली

Advertisement

एक्ट्रेस रूपाली गांगुली स्टार प्लस के शो अनुपमा में नजर आने वाली हैं. शो को लेकर अच्छा-खासा बज क्रिएट किया गया है. शो के कई प्रोमोज रिलीज किए जा चुके हैं. अपने नए शो 'अनुपमा' के लिए रूपाली काफी कड़ी मेहनत कर रही हैं. शो में वो एक सीधी-साधी महिला की भूमिका में हैं, साथ ही वो एक कथक डांसर भी हैं. हालांकि, उनके इस टैलेंट को कोई महत्व नहीं देता है.

तपती फर्श पर की डांस प्रैक्टिस

अपने किरदार के लिए रूपाली ने अहमदाबाद के सूर्य मंदिर में तपती फर्श पर डांस भी किया. इस बारे में रूपाली ने कहा, "ये शायद सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन मुझे नंगे पैर रहना अच्छा लगता है. इसलिए मुझे सूर्य मंदिर में नंगे पैर डांस करना भी अच्छा लगा. हालांकि मेरे पैर झुलस गए हैं, लेकिन मैंने काफी आनंद लिया, जिससे मुझे दर्द का अहसास नहीं हुआ और लगातार शॉट देती रही. मुझे आशा है कि दर्शकों को मेरा परफॉर्मेस पसंद आएगा."

Advertisement

बेटे अभ‍िषेक संग मैचिंग आउटफिट में अमिताभ, लिखा- बड़े मियां तो बड़े मियां...

जसलीन मथारू को गौतम गुलाटी ने दिया ओवर एक्टिंग की दुकान का टैग, हुईं हैरान

बता दें कि अनुपमा पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर राजन शाही लेकर आ रहे हैं. इस शो में रूपाली गांगुली लीड रोल में हैं. शो में एक कम पढ़ी-लिखी और अपनी वजूद के लिए जूझती महिला की कहानी को दिखाया जाएगा. ये शो बंगाली शो Sreemoyee का रीमेक है. शो को लेकर काफी बज बना हुआ है. देखना होगा कि शो फैंस पर छाप छोड़ पाएगा या नहीं.

Advertisement
Advertisement