scorecardresearch
 

कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज एक्टर्स-प्रोड्यूसर्स के यहां इनकम टैक्स का छापा, करोड़ों की संपत्ति सीज

कन्नड़ सिनेमा के अभिनेताओं और प्रोड्यूसर्स की संपत्तियों पर छापे के बाद इनकम टैक्स विभाग ने 11 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज की है.

Advertisement
X
नोट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नोट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टरों पर शिकंजा कसा है. तीन दिन तक चली जांच के बाद आयकर विभाग ने कहा कि इस कार्रवाई के दौरान उन्हें काला धन छिपाने के सबूत मिले हैं.

कर्नाटक और गोवा रीजन में पांच जगहों पर 21 परिसरों में चली इस कार्रवाई को 180 अधिकारियों ने अंजाम दिया. टीम पिछले तीन महीने से निगाह रख रही थी.

हाई प्रोफाइल एक्टर और प्रोड्यूसर्स की प्रॉपर्टीज सीज की गई है. तीन दिन तक चली जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि 11 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज की गई है जिसमें 2.85 करोड़ रुपये कैश और 25.3 किलो सोना भी शामिल है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने द न्यूज मिनट को बताया कि यह छापेमारी गहरी जांच के बाद शुरू की गई थी जिसमें तकरीबन 3 महीने का वक्त लगा.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक आईटी डिपार्टमेंट ने बताया कि उन्हें रसीदें, कैश इनवेस्टमेंट, ज्वैलरी के अलावा ऑडियो टेप्स की बिक्री, डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स से जुड़े तमाम ऐसे साक्ष्य मिले हैं जो कि संदेह के घेरे में आते हैं. बता दें कि पहले भी इस तरह की खबरें आई थीं कि 4 कन्नड़ अभिनेताओं और 3 फिल्म प्रोड्यूसर्स के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग जल्द ही कार्यवाई कर सकता है.

Advertisement
Advertisement