बॉलीवुड की अदाकारा आलिया भट्ट बोल्ड अंदाज में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'रुस्तम' को प्रमोट करती नजर आ रही हैं. 12 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म 'रुस्तम' को प्रमोट करने के लिए आलिया ने एक वीडियो जारी किया है.
वीडियो में आलिया पीली साड़ी और नेवी ऑफिसर वाली कैप पहनकर अक्षय कुमार की फिल्म 'मोहरा' के फेमस गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर रवीना टंडन की तरह थिरकती नजर आ रही है. और वीडियो के आखिर में यह कहती नजर आ रहीं हैं कि उन्हें देखने के बजाय कल रिलीज होने वाली फिल्म 'रुस्तम' को देखें.
आलिया से पहले रणवीर सिंह भी अक्षय कुमार के गाने 'जहर है कि प्यार है तेरा चुम्मा' पर डांस कर इंटरनेट पर बहुत धूम मचा चुके हैं. लेकिन रणवीर से एक स्टेप आगे बढ़कर आलिया ने फिल्म को मजेदार अंदाज में प्रमोट किया है. अक्षय ने आलिया के ट्वीट पर रिप्लाई करके कहा कि अगर वो इसी तरह से रेन डांस करती रही तो उन्हें हर फिल्म में एक रेन सॉन्ग तो जरुर ही मिलेगा.
After this act you're sure to get a mandatory rain song in every film 😜 Superb one Alia! #1DayToRustom https://t.co/fMmlNievtg
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 11, 2016
टीनू सुरेश देसाई की निर्देशित फिल्म 'रुस्तम' 1960 के नानावटी केस पर आधरित है. अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी.